MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है। दरअसल, जिले के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे 200 से ज्यादा मेहमान फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि शादी में दाल-बाफले खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी। मेहमानों के बीमार होते देख एक-एक करके सभी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
धार जिले का मामला
यह मामला धार जिले के बदनावर के ग्राम धमाना का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को गांव में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में मेहमानों के खाने के लिए दाल- बाफले के साथ लड्डू की व्यवस्था की गई थी, लेकिन खाने के बाद समारोह में आए 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। इनमें 26 बच्चे भी शामिल थे। मेहमानों ने पेट दर्द के अलावा उत्टी की शिकायत की। जिसके बाद लोगों को बदनावर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं, जब मेहमानों को अस्पताल ले जाया गया तब पता चला कि हड़ताल के कारण कई डॉक्टर्स मौजूद नहीं थी दूसरी ओर एक साथ 200 से ज्यादा लोगों की वजह से अस्पताल की व्यवस्था और खराब हो गई। नतीजातन किसी का इलाज अस्पताल के कॉरिडोर में फर्श, गैलरी के अलाव पेड़ के नीचे इलाज शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि 200 लोगों में से 3 की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें…wrestlers protest: पहलवानों के बीच जंतर- मंतर पहुंची पीटी उषा, जानिए क्या कहा
डाक्टर चंद्रसेखर मुजाल्दा ने की पुष्टि
बता दें कि सीबीएमओ डाक्टर चंद्रसेखर मुजाल्दा ने अस्पताल पहुंचे बीमार लोगों में फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की। उधर शादी में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना पाते ही एसडीएम मेघा परमार सहित कई समाजसेवी अस्पताल पहुंच गए और मरीजों का हाल जाना। साथ ही एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।