रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक खाद्य अधिकारी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है।
CMHO आरएस पांडेय ने बताया कि जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी राजेंद्र सिंह ठाकुर की यहां के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
बता दें कि 23 अगस्त को खाद्य अधिकारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। रविवार को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गयी और इलाज के दौरान उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया।