Food Minister Counterattack: छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बीजेपी सरकार पर एक हजार करोड़ रुपए की धान घोटाले का आरोप लगाया है। इस बड़े आरोप पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है। धान घोटाले के इस आरोप पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने भी पिछली कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
उन्होंने उल्टे कांग्रेस सरकार (Food Minister Counterattack) के पांच साल के कार्यकाल पर ही सवाल खड़े कर दिए। मंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 साल के कार्यकाल के दौरान 1200 करोड़ से ज्यादा की धान घोटाला किया है। नेता प्रतिपक्ष को पहले इस पर जवाब देना चाहिए।
पहले जवाब दें, फिर बात करें: बघेल
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल (Food Minister Counterattack) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत पहले अपनी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों का जवाब दें। इसके बाद फिर हमारी बीजेपी सरकार की चिंता उनको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में धान के अलावा और कई घोटाले हुए हैं। वहीं मंत्री ने नेताप्रतिपक्ष के आरोप को गलत बताया। उन्होंने कहा संग्रहण केंद्र में जमा धान को कांग्रेस के नेता घोटाला बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: रामगढ़ पहाड़ी पर सीता बेंगरा गुफा: भगवान राम और सीता के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें क्या है यहां का इतिहास
कैबिनेट लेगी अंतिम निर्णय
खाद्य मंत्री (Food Minister Counterattack) ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने धान खरीदी की तारीख के संबंध में कहा कि मंत्रीमंडलीय उप समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में धान खरीदी को लेकर चर्चा की गई है।
15 नवंबर या 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत की जाए या नहीं, इस पर निर्णय कैबिनेट के द्वारा लिया जाएगा। दयाल दास बघेल ने कहा कि राशन घोटाले को लेकर कहीं से शिकायत मिलती है तो जांच की जाकर गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में संबंधितों पर एफआईआर की जाकर कानूनी कार्रवाई होगी।
ये खबर भी पढ़ें: CSVTU में कुलपति की नियुक्ति: प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला कौन है? जिन्हें दिया टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति का चार्ज