MP News: भोपाल में खाना खाने से पहले होटल की साफ-सफाई की जांच लें। क्योंकि कई होटलों में गंदगी के बीच ग्राहकों को खाना परोसा जा रहा है। ताजा मामले में जेके रोड स्थित एसके रेस्टोरेंट एंड ढाबा का फूड लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। टीम को वहां सड़ी प्याज पर कीड़े और किचन में गंदगी पाई गई। निरीक्षण के दौरान खाद्य निरीक्षकों की टीम ने जेके रोड स्थित एसके रेस्टोरेंट एंड ढाबा के किचन में गंदगी का नजारा देखा। सड़ी प्याज पर मक्खियाँ भिनभिना रही थीं और कीड़े रेंग रहे थे। इसके अलावा, किचन में चूहों का मल भी पड़ा था और बदबूदार स्थिति में खाना बनाया जा रहा था, जिसे देख टीम दंग रह गई।
फूड इंस्पेक्टर ने सस्पेंड किया लाइसेंस
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि रेस्टोरेंट के किचन में जगह-जगह चूहों का मल पड़ा हुआ है, प्याज में कीड़े रेंग रहे है पूरे किचन में मक्खियां भिनभिना रही है, और ऐसे में खाना बनाया जा रहा। इस नजारे को देखते हुए रेस्टोरेंट का फूड लाइसेंस रद्द कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग के पंजीयन अधिकारी देवेंद दुबे ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, और मानक अधिनियम की धारा 31 के अनुसार रेस्टोरेंट का पंजीयन रद्द कर दिया गया है।
रेस्टोरेंट पूरी तरह रहेगा बंद
एसके रेस्टोरेंट एंड ढाबा का खाद्य पंजीयन खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जिसके चलते पूरी तरह रेस्टोरेंट का कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद लववंशी ने बताया कि निरीक्षण में रसोई में गंदगी और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाना बनाया जा रहा था, जो खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है। इस निलंबन के दौरान, रेस्टोरेंट को किसी भी प्रकार का खाद्य कारोबार करने की अनुमति नहीं होगी। यह निर्णय लोक स्वास्थ्य के हित में लिया गया है और खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31 के तहत लिया गया है।