Advertisment

Indore News: इंदौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, साढ़े 5 हजार लीटर मिलावटी घी जब्त, राजस्थान से लाया गया

Indore News: इंदौर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, साढ़े 5 हजार लीटर मिलावटी घी जब्त, राजस्थान से लाया गया

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News: इंदौर में खाद्य विभाग ने मिलावट करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खाद्य विभाग के अफसरों ने साढ़े 5 हजार लीटर मिलावटी घी जब्त किया है। जिसकी मार्केट में कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। बताते हैं मिलावटी घी राजस्थान से इंदौर लाया गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1839268953492701613

सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा

खाद्य विभाग की टीम जो नकली घी पकड़ा है, उसे पाम ऑयल से बनाया गया है। टीम ने मौके से 5 हजार नकली घी (पाम ऑयल) जब्त कर सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे (Indore News) हैं। गुप्त सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने सनी इंटरप्राइजेस का औचक निरीक्षण किया गया। तो पाया कि यहां पर नकली घी का व्यापार किया जा रहा है। मौके पर देवश्री ब्राण्ड के अलग-अलग नाम रामदेवम, मंगलश्री, बालकृष्ण आदि के 1 लीटर और 500 एमएल पैकिंग वाले पाम ऑयल के पैकिंग पाए गए। साथ ही अन्य वेजिटेबल ऑयल के भी बिल्कुल असली घी की तरह दिखने वाले पैकेट भी भारी मात्रा में रखे हुए (Indore News) थे।

[caption id="attachment_670036" align="alignnone" width="629"]publive-image इंदौर में खाद्य विभाग ने नकली घी जब्त किया। कार्रवाई करते अधिकारी।[/caption]

5520 लीटर नकली घी बरामद

टीम के अफसरों ने इन पैकेट को खोलकर भौतिक परीक्षण किया गया। इनकी महक भी असली घी की तरह थी। संचालक सनी परमार द्वारा खाद्य कारोबार का लाइसेंस भी प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम ने 5520 लीटर नकली घी (पाम आयल) जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए है।अधिकारियों ने बताया कि सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की (Indore News) जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: PMO का ACP बनकर इंदौर के म्यूजिक टीचर को ठगा, BMW बुलेट खरीदवाई, आरोपी ने कहा था- PM साहब से कहकर काम करा दूंगा

ये भी पढ़ें: MP Transfer News: तबादलों को लेकर जीएडी ने जारी किए निर्देश, मंत्रालय में अब पदस्थापना पोर्टल से होंगे लिपिकों के तबादले

MP news Indore News एमपी न्यूज इंदौर न्यूज Food Department Indore Adulterated Ghee seized in Indore खाद्य विभाग इंदौर इंदौर में मिलावटी घी जब्त
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें