Advertisment

CG Food Department Raid: छत्‍तीसगढ़ के तीन राइस मिल के मालिकों के ठिकानों पर छापा, 9.43 करोड़ के धान-चावल जब्‍त

CG Food Department Raid: छत्‍तीसगढ़ के तीन राइस मिल के मालिकों के ठिकानों पर छापा, 9.43 करोड़ के धान-चावल जब्‍त

author-image
Sanjeet Kumar
CG Food Department Raid

CG Food Department Raid: छत्‍तीसगढ़ में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने रायपुर जिले के तीन राइस मिलर्स के ठिकानों पर छापेमारा है। यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग के लिए दिए चावल का स्‍टॉक नहीं करने पर की गई है।

Advertisment

तीन राइस मिलरों के ठिकानों से 19 हजार 970 क्विंटल धान और 8,100 क्विंटल चावल जब्‍त (CG Food Department Raid) किया है। इनकी कीमत करीब 9.43 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बता दें कि रायपुर जिले में राइस मिलर्स धीमी गति से चावल स्‍टॉक किया जा रहा था। इस पर शासन स्तर पर नाराजगी आने के बाद एक्‍शन हुआ।

कलेक्‍टर के निर्देश पर कार्रवाई

शासन स्‍तर से नाराजगी जताने के बाद कलेक्‍टर डॉ. गौरव सिंह ने खाद्य विभाग को निर्देश दिए। जहां खाद्य विभाग (CG Food Department Raid) ने तीन राइस मिलर्स के ठिकानों पर कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिकाओं के उल्लंघन किए जाने और चावल जमा किए जाने में रूचि नहीं दिखाने के एवज में कार्रवाई की गई है।

यहां से इतना किया धान-चावल जब्‍त

रायपुर के अभनपुर विकासखण्ड के राइस मिल फर्म निर्मला राईस प्रा.लि. से 3,800 क्विंटल धान और 7,750 क्विंटल चावल जब्‍त (CG Food Department Raid) किए गए हैं। इसी तरह मंदिर हसौद के उमरिया के कमल राइस मिल से 3,600 क्विंटल धान जब्त किया है। इसी तरह विकासखण्ड आरंग के ग्राम जरौदा, कान्हा राइस मिल की जांच में 1,2570.40 क्विंटल धान और 350 क्विंटल चावल जब्त किए गए हैं।

Advertisment

इतने टन चावल करना है स्‍टॉक

कलेक्टर ने एफसीआई अधिकारियों को चावल का स्‍टॉक उपलब्‍ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही रेलवे से शीघ्र ही रेक उपलब्‍ध कराने के लिए कहा गया है। रेलवे ने 26 रेक उपलब्ध कराने के लिए कहा हे। इधर सिर्फ 8 रेक ही उपलब्ध कराई गई है। जिले में वर्तमान में 2,66,000 टन चावल स्‍टॉक करना बाकी है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: कोरबा बांगो बांध के खोले गए पांच गेट, दो दिनों तक प्रदेश में बारिश; कुछ जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

धान और चावल किया गया जब्‍त

खाद्य विभाग (CG Food Department Raid) की छापेमारी के दौरान 19 हजार 970 क्विंटल धान जब्त किया। इसकी कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 6,19,07,000 रुपए है। इसके अलावा चावल की रिकवरी शासन के निर्देशानुसार 4000 रुपए प्रति क्विंटल है। इसके अनुसार जब्‍त 8,100 क्विंटल चावल की कीमत तीन करोड़ 24 लाख है।

Advertisment
raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt CG Politics cg politics news CG Food Department Raid rice millers of Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें