जगदलपुर। ‘Food Bank’ इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर छत्तीसगढ़ के इस शहर के स्कूली बच्चों की सकारात्मक पहल से बच्चों को आज भरपेट खाना मिल रहा है जी हां जिला मुख्यालय से महज 15 किमी दूर करितगांव हायर सेकेंडरी स्कूल में यह पागल बच्चो द्वारा चलाई जा रही है।
पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा फूड बैंक
आपको बताते चलें कि, स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों ने टिफिन नहीं लाने वाले अपने साथियों की भूख मिटाने के लिए चंदा इकट्ठा कर स्कूल में ‘फूड बैंक’ खोला है तो इसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है। यहां पर ऐसे बच्चे जो स्कूल जल्दी आने के चक्कर में खाना नहीं ला पाते वो बच्चे ‘फूड बैंक’ से आहार खरीदकर अपनी भूख मिटा सकते हैं। पैसे नहीं होने पर उसे उसे उधारी भी दी जा सकती है।
प्रिंसिपल ने बताया नई सोच
आपको बताते चलें कि, स्कूल प्रबंधन बताता है कि बच्चों की ये पहल उनकी नई सोच को दर्शाती है जो बिल्कुल ही अनूठी है. बच्चों द्वारा की गई इस अनोखी पहल को स्कूल प्रबंधन ही नहीं पूरा राज्य भी इनकी प्रशंसा कर रहा है। वहीं पर इसे लेकर स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा की की ये बात तो सच है की दूर गाँव से आने वाले बच्चे अपने घर से बिना खाकायेही आ जाते है ऐसे में इस पहल से उन्हें काफी मदद मिल रही है।