Advertisment

Fm Radio Stations : निजी एफएम रेडियो स्टेशनों को लेकर बड़ा संशोधन, जानें क्या कही बात

author-image
Bansal News
Fm Radio Stations :  निजी एफएम रेडियो स्टेशनों को लेकर बड़ा संशोधन, जानें क्या कही बात

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्तीय योग्यता के नियमों को आसान बनाकर निजी एफएम रेडियो स्टेशनों का विस्तार करने के लिए नीतिगत दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। अब ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के शहरों के लिए बोली की प्रक्रिया में एक करोड़ रूपये की कुल संपत्ति वाली कंपनियों को भाग लेने की अनुमति दे दी गयी है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पिछले सप्ताह यह फैसला लिया गया। इसमें 15 साल की लाइसेंस अवधि के दौरान एक ही प्रबंधक समूह के भीतर एफएम रेडियो की अनुमति के नवीनीकरण के लिए तीन साल की विंडो अवधि को हटाने का भी फैसला किया गया है।

एक अधिकारिक बयान में मंगलवार को यहां कहा गया कि सरकार ने रेडियो उद्योग की चैनल के स्वामित्व पर 15 फीसदी की राष्ट्रीय सीमा को हटाने की लंबे समय से की जा रही मांग को भी स्वीकार कर लिया है। इसमें कहा गया है कि निजी एजेंसियों के जरिए एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टिंग सेवाओं के विस्तार पर नीतिगत दिशानिर्देशों (तृतीय चरण) पर तीन संशोधनों से निजी एफएम रेडियो उद्योग को एफएम रेडियो के विस्तार में मदद मिलेगी।

87.7 fm radio station awesome radio stations best radio stations channel 6 radio station cool radio stations fm radio fm radio station fm radio stations hd radio stations live radio malawi radio stations mumbai fm radio stations music radio new radio stations online radio online radio station online radio stations online radio stations free radio radio live radio music radio station radio station tower radio station work radio stations
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें