Advertisment

Flying Taxi: अब आप हवा में भी ले पाएंगे सैर का मजा, दुूबई में कंपनी ने कार की भरी पहली सफल उड़ान

author-image
Bansal News
Flying Taxi: अब आप हवा में भी ले पाएंगे सैर का मजा, दुूबई में कंपनी ने कार की भरी पहली सफल उड़ान

Flying Taxi: इस वक्त की बड़ी खबर आपकेलिए सामने आ रही है जहां पर अब आपका कार में बैठे-बैठे हवाई सफर करना आसान हो जाएगा। जी हां चाइनीज टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Xpeng ने अपनी फ्लाइंग टैक्सी का दुबई (Electric Flying Taxi in Dubai) में परीक्षण किया है।

Advertisment

जानें इसकी खासियत

आपको बताते चलें कि, आसमान में कार लेकर उड़ने का हमने सिर्फ सपना ही देखा होगा, लेकिन आने वाले समय में जल्द ही हमारा, आपका यह सपना भी पूरा होने जा रहा है। जिसमें अब चीन के गुआंगझोउ स्थित XPeng इंक के विमानन सहयोगी द्वारा विकसित XPeng X2,दुनिया भर में दर्जनों फ्लाइंग कार परियोजनाओं में से एक है। Xpeng एरोहट के महाप्रबंधक मिंगुआन किउ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में धीरे-धीरे कदम बढ़ाया जा रहा है। पहले कंपनी ने दुबई (Dubai) शहर का चयन किया क्योंकि दुबई दुनिया का सबसे नवीन शहर है।

लगे है विमान में 8 प्रोपेलर 

आपको बताते चलें कि, इस विमान में X2 एक दो सीटों वाला इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान है जिसे वाहन के प्रत्येक कोने पर दो 8 प्रोपेलर द्वारा उठाया जाता है। बताया जा रहा है कि, चीनी कंपनी ने इसमें पहले दुबई (Dubai) शहर का चयन किया क्योंकि दुबई दुनिया का सबसे नवीन शहर है।

trending news viral news dubai Chinese Flying Car Chinese Flying taxi Dubai Flying Car Dubai flying taxi Flying Car Flying Car Makes First Public Flight Flying Car Makes First Public Flight In Dubai Flying Car will be used as flying taxi In Dubai flying taxi flying taxi In Dubai xpeng x2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें