Advertisment

Flying Car Launch: 75 सालों बाद बाजार में आएगी पहली फ्लाइंग कार, बदल देगी आपका सफर, जानें खासियत

Flying Car AirCar Launch Expectation Update; एक समय पर केवल साइंस फिक्शन फिल्मों और ‘द जेट्सन्स’ जैसे कार्टूनों तक ही उड़ने वाली कार देखने को मिलती थी। लेकिन अब उड़ने वाली कार हकीकत बनने के बेहद करीब है

author-image
Bansal news
Flying Car AirCar Launch

Flying Car AirCar Launch

Flying Car AirCar Launch:  एक समय पर केवल साइंस फिक्शन फिल्मों और ‘द जेट्सन्स’ जैसे कार्टूनों तक ही उड़ने वाली कार देखने को मिलती थी। लेकिन अब उड़ने वाली कार हकीकत बनने के बेहद करीब है। स्लोवाकिया की कंपनी 'Klein Vision' ने अपनी अनोखी फ्लाइंग कार Air Car को 2026 की पहली तिमाही तक बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है।

Advertisment

क्या है इसकी कीमत

इसकी कीमत करीब 8 लाख से 10 लाख डॉलर (लगभग 6.5 से 8.5 करोड़ रुपए) के बीच होगी। यह न सिर्फ तकनीक का चमत्कार है, बल्कि लग्जरी और भविष्य की यात्रा का नया चेहरा भी बन सकता है।

हाल ही में बेवरली हिल्स में हुए 2025 लिविंग लीजेंड्स ऑफ एविएशन गाला में हॉलीवुड के दिग्गज मॉर्गन फ्रीमन और जॉन ट्रावोल्टा ने Klein Vision को इंजीनियरिंग एक्सीलेंस के लिए विशेष सम्मान से नवाजा। हालांकि मॉर्गन फ्रीमन अभी पूरी तरह से आश्वस्त नहीं दिखे। इस पर कंपनी के सह-संस्थापक एंटन ज़ाजक ने उन्हें खुद कार उड़ते हुए देखने का न्योता दे दिया। ज़ाजक ने कहा 'कोई भी हमारी वर्कशॉप में आकर Air Car को उड़ते हुए देख सकता है,' यह शब्द सिर्फ आमंत्रण नहीं, बल्कि भविष्य की एक झलक हैं।

कई कंपनियों की रही नाकाम कोशिश

Air Car सिर्फ एक और प्रोटोटाइप नहीं है। इससे पहले कई कंपनियां फ्लाइंग कार बनाने में नाकाम रही हैं, जैसे 1950 के दशक की Aerocar या और कई मॉडल जो नियमों के बोझ तले दब गए। लेकिन Air Car इस दौड़ में सबसे आगे निकल चुका है। इसका मौजूदा प्रोटोटाइप अब तक 170 घंटे से ज़्यादा उड़ चुका है, और अब इसका अगला, हल्का मॉडल इस साल के अंत तक टेस्ट फ्लाइट्स शुरू करेगा। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो यह पिछले 75 सालों में बाजार में उपलब्ध होने वाली पहली फ्लाइंग कार होगी।

Advertisment

क्या है इसकी क्षमता

Air Car की खासियत सिर्फ इसका डिजाइन या उड़ने की क्षमता नहीं है। नए वर्जन में 440 पाउंड कम वज़न है, जिसमें उन्नत कॉम्पोज़िट मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इसमें Garmin का अवियोनिक्स सिस्टम, ऑटोपायलट रेडीनेस, और FADEC टेक्नोलॉजी से लैस Adept इंजन दिया गया है, जिससे इसे उड़ाना भी आसान हो जाता है। यह कार हवा में 620 मील (लगभग 1000 किमी) तक उड़ सकती है, और सड़क पर भी 500 मील (करीब 800 किमी) तक चल सकती है।

सह-संस्थापक स्टेफन क्लेन, जिन्होंने पिछले दो दशकों में पांच पीढ़ियों की फ्लाइंग कारें डिजाइन की हैं, कहते हैं, “AirCar मेरा सपना था, एक ऐसी कार जो आम इंसान को भी उड़ने की आज़ादी दे सके। अब वह सपना हकीकत बनने के करीब है।”

हालांकि Klein Vision इस रेस में अकेली नहीं है। Pal V Liberty, Aska A5, Alef Model A, और Doroni H1X जैसी कंपनियाँ भी उड़ने वाली कारों पर काम कर रही हैं, लेकिन वे अभी शुरुआती चरण में हैं। वहीं Air Car उड़ान भर चुका है और अपने अंतिम टेस्ट की ओर बढ़ रहा है।

Advertisment

अगर इसे यूरोप की EASA एयरवर्थिनेस सर्टिफिकेशन मिल गई, तो सबसे पहले इसे यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद एशिया और नॉर्थ अमेरिका की बारी होगी। इसका मुख्य टारगेट हैं वो अमीर यात्री जो एयरपोर्ट की भीड़ और समय की बर्बादी से बचना चाहते हैं।

Air Car सिर्फ एक गाड़ी नहीं है, ये यात्रा का एक नया युग है। आज की तेज़ और आत्मनिर्भर दुनिया में ये फ्लाइंग कार न सिर्फ भविष्य की पहचान बन सकती है, बल्कि आने वाले समय की परिभाषा भी बदल सकती है।

यह भी पढ़ें: Consumer court Order: LIC को उपभोक्ता अदालत का आदेश, इलाज के खर्चे को ब्याज के साथ लौटाएं, जानिए क्या है मामला

Advertisment

Flying Car Flying Car AirCar Launch AirCar Launch Klein Vision
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें