Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: हानि व गबन जैसी घटना पर लगेगी रोक, शासकीय सेवकों को IFMIS केयर थीम के तहत मिला प्रशिक्षण

MP SHAJAPUR NEWS: हानि व गबन जैसी घटना पर लगेगी रोक, शासकीय सेवकों को IFMIS केयर थीम के तहत मिला प्रशिक्षण Mp Shajapur News: Flowing like loss and embezzlement will be banned, government servants got training under IFMIS Care theme

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: हानि व गबन जैसी घटना पर लगेगी रोक, शासकीय सेवकों को IFMIS केयर थीम के तहत मिला प्रशिक्षण

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): विभागवार शासकीय सेवकों को 3 अलग-अलग चरणों में स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय स्थित ई-दक्ष केन्द्र में ईएसएस, डिपॉजिट, एसएम, पेंशन, एईपीएस, ई-कुबेर और ई-मुद्रा व ई-साइन से संबंधित आईएफएमआईएस केयर थीम अंतर्गत विभिन्न मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisment

publive-image

जिला कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आईएफएमआईएस में हुए परिवर्तन की जानकारी देना है और सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर का आसानी से उपयोग कर सकें।

publive-image

श्री गुवाटिया ने बताया कि जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अपने लाग-इन का प्रयोग स्वयं करने के लिए निर्देशित किया, जिससे वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हानि, गबन आदि जैसी घटना अधिनस्थ कर्मचारियों द्वारा अधिकारी के लॉग-इन का उपयोग कर की गई है, वैसी कोई घटना जिले में न हो। प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न डीडीओ की समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान मुकाम सिंह टैगोर द्वारा किया गया।

shajapur News mp shajapur news Shajapur police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें