/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-246-3.jpg)
FLOP STAR KIDS: स्टार किड्स के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान होता है। उन्हें डेब्यू करने में परेशानी नहीं होती और फिल्ममेकर्स उन्हें हाथों-हाथ लेते हैं। लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि सिर्फ फिल्मी फैमिली का होना ही सक्सेस की गारंटी नहीं है। बॉलीवुड में कई स्टार किड्स बेशक हैं जिन्होंने अपने पेरेंट्स की तरह ऊंचा मुकाम हासिल किया है लेकिन ऐसे स्टार किड्स की भी कमी नहीं जो फ्लॉप साबित हुए। नजर डालते हैं ऐसे ही स्टार्स पर जिनके पेरेंट्स हिट रहे लेकिन बच्चे फ्लॉप साबित हुए।
आइए जानते है कौन है ऐसे फ्लॉप स्टार किड्स
अभिषेक बच्चन-
बता दें कि 2023 में इंडस्ट्री में 23 साल पूरे कर चुके अभिषेक का फिल्मी करियर हमेशा उतार-चढ़ाव भरा रहा। 23 साल के करियर में वह केवल 8 हिट फिल्में ही दे पाए। उनकी तुलना हमेशा उनके पिता अमिताभ बच्चन से होती रही जिसका नतीजा ये रहा कि इस दबाव के चलते अभिषेक अभी तक इंडस्ट्री में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए जिसकी उम्मीद थी।
उदय चोपड़ा-
अगर केवल नेपोटिज्म के दम पर ही सक्सेस मिलती होती तो आज यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक होते। जी हां यहां पर 2000 में फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले उदय का फ़िल्मी करियर बेहद फ्लॉप साबित हुआ। जिसके बाद धूम सीरीज में एक्टर अपनी अदाकारी का डंका बजाने की कोशिश करते नजर आए। उदय को आमिर खान की फिल्म धूम-3 में आखिरी बार देखा गया था। अब वह प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स का काम संभालते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/en/resize/oldbucket/1200_-/entertainmentbollywood/IndiaTv779cba_uday-yash.jpg)
अध्ययन सुमन-
एक्टर शेखर सुमन के बेटे कंगना रनोट के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन का नाम भी फ्लॉप स्टार किड्स की कैटेगरी में आता है। अध्ययन ने 2008 में फिल्म हाल-ए-दिल से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद वह राज: द मिस्ट्री कंटिन्यू, जश्न, हार्टलेस, इश्क क्लिक जैसी फिल्मों में नजर आए जो कि फ्लॉप साबित हुईं। अध्ययन के पास 2016 के बाद से कोई फिल्म नहीं है।
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/12042023/12_04_2023-shekar_suman_adhayan_suman_xhsdfkmfgbnb_23383319.jpg)
तनीषा मुखर्जी-
गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा की छोटी बेटी और कुछ-कुछ होता है गर्ल काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का नाम भी इस लिस्ट में सामने आता है। जो मुखर्जी परिवार की बॉलीवुड में विरासत के बावजूद सक्सेस हासिल नहीं कर पाईं। 2003 में तनीषा ने Sssshhh से डेब्यू किया। इसके बाद आई पॉपकोर्न खाओ मस्त हो जाओ, नील और निकी, टैंगो चार्ली, वन टू थ्री भी फ्लॉप साबित हुईं। तनीषा ने टेलीविजन पर हाथ आजमाया जहां पर उन्हें बिग बॉस के एक सीजन में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था।
महाक्षय चक्रवर्ती-
बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती की अदाकारी और डांस जहां पर आज भी हर कोई भूला नहीं सकता। वहीं पर उनके बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने साल 2008 में फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म के फ़्लॉप होने के साथ ही मिमोह का फ़िल्मी करियर भी बॉलीवुड में फ़्लॉप रहा।
![]()
तुषार कपूर-
बॉलीवुड के सुपरस्टार जीतेन्द्र के बेटे तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने साल साल 2001 में ‘मुझे कुछ कहना है’ फ़िल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी, इस दौरान तुषार को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार तक कहने लगे थे, लेकिन ऐसा हो न सका. इसके बाद उनकी लगातार 7 फ़िल्में फ़्लॉप रही। आज ‘गोलमाल’ को छोड़कर तुषार किसी दूसरी फ़िल्म में नज़र नहीं आते हैं।

रिया सेन-
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटी हैं. रिया ने साल 2001 में ‘स्टाइल’ फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही थी। इसके बाद रिया ने कई फ़िल्मों में काम किया, लेकिन उनका फ़िल्मी करियर हिट नहीं हो सका। रिया बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और ओड़िया फ़िल्मों में भी काम किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/2022/01/24/Moon-Moon-Sen-and-Riya-Sen_17e8bdf7401_original-ratio.jpg)
पढ़ें ये खबर भी-
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us

चैनल से जुड़ें