शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर जिले के शुजालपुर व खोकराकलां गांव में तेज बारिश के चलते बाढ़ (Shajapur Rain News) जैसे हालात बन गये है। शुजालपुर में राजस्व व होमगार्ड टीम ने जमघड व नेवज नदी के किनारे प्रभावित निचली बस्तीयों के रहवासीयों को सुरक्षित स्थान पर सामान सहित सिफ्ट किया है। वहीं खोकराकलां गांव में नंदनी नदी व नाले का पानी आ जाने से वहॉ बाढ़ जैसे हालात बन गये है।
खेकराकलां गाव के मार्कट की लगभग 60 दुकानो के अंदर पानी घूस आया वहीं सड़को पर जोरदार तरीके से पानी का तेज बहाव (Shajapur Rain News) भी बह रहा है। मार्ग की सङके जलमग्न हो गई है। वहीं ग्रामीणजन भी दहशत में आ गये। गांव के कई इलाको के रहवासी क्षेत्र के घरो में पानी घूस आया है। जिसके चलते जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।
शाजापुर शहर (Shajapur Rain News) में चिलर नदी में भी तेजी से पानी का बहाव बढ़ रहा है। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नदी किनारे की निचली बस्तीयों का कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय व जिला होमगार्ड कमांण्डेन्ट विक्रम मालवीय ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। वहीं उन्हौने चिलर बॉध के वेस्ट वियर इलाके का भी भ्रमण किया और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने के निर्देश दिये। गोरतलब है कि चिलर बॉध का वेस्ट वियर (धल्डा) चालू हो जाने से बड़ी संख्या में इस स्थान पर प्रकृति का सुन्दर नजारा देखने पहुँचते है और असावधानी के चलते हादसे का शिकार भी हो जाते है।