Advertisment

Flood In Shivpuri: सत्संग सुनने गए थे श्रद्धालु, अचानक आ गई बाढ़, सैकड़ों ग्रामीणों ने मुश्किल से बचाई जान

Flood In Shivpuri: सत्संग सुनने गए थे श्रद्धालु, अचानक आ गई बाढ़, सैकड़ों ग्रामीणों ने मुश्किल से बचाई जान flood-in-shivpuri-devotees-had-gone-to-listen-to-the-satsang-there-was-a-sudden-flood-hundreds-of-villagers-saved-their-lives-with-great-difficulty

author-image
Bansal News
Flood In Shivpuri: सत्संग सुनने गए थे श्रद्धालु, अचानक आ गई बाढ़, सैकड़ों ग्रामीणों ने मुश्किल से बचाई जान

शिवपुरी। प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार को अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से यहां सैकड़ों ग्रामीण पानी में फंस गए। ये सभी ग्रामीण सत्संग सुनने गए थे। इसी दौरान अचानक एक नाला उफान पर आ गया। नाले के उफान के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। यहां मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई है। दरअसल शिवपुरी जिले के सिरसौद में सत्संग सुनने गए सैंकड़ों लोग उफनते नाले के उस ओर फंस गए थे। जिन्हें ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाल रस्सी की मदद से दूसरी ओर पहुंचाया। इस दौरान मौके पर न तो पुलिस थी और न ही गोताखोर। दरअसल शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंक गांव के नजदीक में शिव मंदिर के पास स्थित नाला था जो तेज बारिश के बाद उफान पर आ गया।

Advertisment

ग्रामीण सत्संग सुनने के लिए सुबह जब नाला पार कर गए जब नाले पर पानी नहीं था, लेकिन अचानक हुई तेज बारिश के बाद सैंकड़ों लोग नाले के उस पार फंस गए। काफी इंतजार के बाद भी जब नाले का उफान कम नहीं हुआ तो सैकड़ों ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नाला पार करते नजर आए। सिरसौद गांव के ग्रामीणों के अनुसार हल्की बारिश से भी नाले में उफान आ जाता है। लोगों के जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है।

इसलिए लोग मौत की परवाह किए बिना नाले को पार करते हैं। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाले पर 4-5 फुट तक पानी होने के बाद भी बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं जान जोखिम में डाल रहे थे। जरा सी चूक से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Shivpuri Flood badh in shivpuri satsang sunane gaye shraddhalu shivpuri me fanse shraddhalu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें