जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार दर्शकों के लिए कल रात डल झील पर ओपन एयर फ्लोटिंग थियेटर और लेज़र लाइट शो का आयोजन किया गया। ये शो जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग द्वारा स्मार्ट सिटी श्रीनगर और मिशन यूथ जम्मू-कश्मीर के सहयोग से आयोजित किया गया।
#WATCH | Jammu and Kashmir administration has started the first-ever open-air floating theatre in Dal Lake of Srinagar, Kashmir yesterday pic.twitter.com/tZvhaqn2nV
— ANI (@ANI) October 30, 2021
जम्मू कश्मीर सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव सरमद हफीज ने कहा कि, ”मैं अपनी टीम का बहुत शुक्रिया करता हूं और साथ ही हाउस बोट और शिकारा संघ को भी बहुत आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि हम इधर हाउस बोट फेस्टिवल भी मना रहे है जो अपने आप में अलग है।”
मैं अपनी टीम का बहुत शुक्रिया करता हूं और साथ ही हाउस बोट और शिकारा संघ को भी बहुत आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि हम इधर हाउस बोट फेस्टिवल भी मना रहे है जो अपने आप में अलग है: जम्मू कश्मीर सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव सरमद हफीज https://t.co/n1m0OjxHsK pic.twitter.com/KVUj854AiZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2021