Flipkart Scam: फेस्टिवल के मौके पर फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल चल रही है. सेल में मोबाइल फोन समेत कई सामान को सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है। लोग इस सेल का खूब फायदा उठा रहे हैं और सस्ते में कई चीजें खरीद रहे हैं। वहीं इस बीच कुछ कस्टमर फ्लिपकार्ट के सर्विस को लेकर नाराज भी दिख रहे हैं।
कस्टमर को बेवकूफ बना रहा फ्लिपकार्ट: यूजर्स
दरअसल कई लोगों की शिकायत है कि उन्होंने Flipkart से सामान ऑर्डर तो किया, लेकिन कंपनी ने उसे कैंसिल कर दिया। ऐसे में लोग कंपनी पर भड़क गए हैं। उनका कहना है कि फ्लिपकार्ट ने ऑर्डर लिया ही क्यों था, जब उसे कैंसिल ही करना था।
सोशल मीडिया पर ऐसे कई यूजर्स हैं, जिन्होंने इसको लेकर पोस्ट किया है। लोग इसे Flipkart का बड़ा स्कैम बता रहे हैं। कई यूजर्स ने तो कहा कि फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर को बेवकूफ बना रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फ्लिपकार्ट स्कैम ट्रेंड भी करने लगा है। अगर आप भी इस सेल से कुछ मंगाने का सोच रहे हैं तो आपको भी इसके लिए तैयार रहना चाहिए।
सोशल मीडिया भड़ास निकाल रहे यूजर्स
एक्स पर एक यूजर वंदना सोनकर ने लिखा कि फ्लिपकार्ट का बड़ा स्कैम सामने आया। ऑफर के नाम पर अपने कस्टमर को बेवकूफ बना रहे। कर रहे आर्डर कैंसिल! सवाल उठता है कि फिर ऑफर किस लिए दिया था जब ऑर्डर ही कैंसिल करना था तो??
तो वहीं एक भड़के हुए यूजर ने तो कंज्यूमर कोर्ट जाने तक की बात लिख दी। मिस्टर रूपक नाम के यूजर ने लिखा कि मैंने फ्लिपकार्ट से पूमा के शूज ऑर्डर किए थे. जो कैंसिल हो गया। मैं इसकी शिकायत कंज्यूमर कोर्ट में करूंगा। मेरा ऑर्डर मुझे चाहिए वरना में केस फाइल करूंगा। शर्म आनी चाहिए।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि Flipkart को टैग करते हुए लिखा कि आप कस्टमर की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। जब आपको इसे कैंसल करना ही होता है तो, तो आप ऑफर लाते ही क्यों हैं?
फ्लिपकार्ट का अभी आधिकारिक बयान नहीं आया सामने
बता दें कि खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिन कस्टमर के भी ऑर्डर कैंसिल हुए वे कंपनी पर काफी भड़के हुए हैं। ऑफर देने के बाद ऑर्डर कैंंसिल करने के चलते कंपनी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फ्लिपकार्ट को इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Raipur Airport: रायपुर एयरपोर्ट से अब यहां के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, इंडिगो एयरलाइंस ने नया शेड्यूल किया जारी