Advertisment

Flipkart offer: Redmi 10 पर मिल रहे शानदार ऑफर,मात्र इतने में मिल रहा स्मार्टफोन

author-image
Bansal news
Flipkart offer: Redmi 10 पर मिल रहे शानदार ऑफर,मात्र इतने में मिल रहा स्मार्टफोन

Flipkart offer: ऑनलाइन शॉपिंग एप्प फ्लिपकार्ट ने Redmi के स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत आप अभी Flipkart पर Redmi 10 जैसे बजट स्मार्टफोन पर एक शानदार डील पा सकते हैं।यही नहीं ई-कॉमर्स कंपनी Samsung, Vivo, Oppo और Xiaomi जैसी बड़ी कंपनियों के Smartphones पर डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर्स और बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment

599 रुपये में मिल रहा Redmi 10!
64GB वेरिएंट वाला Redmi 10 की कीमत14,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट इस दौरान 41 प्रतिशत की छूट दे रहा है। इन डिस्काउंट के बाद यह 10,999 रुपये में मिल रहा है। आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के जरिए इस स्मार्टफोन को 599 रूपये में अपना बना सकते हैं।

एक्सचेंज ऑफर का उठाए फायदा
Redmi 10 पर Flipkart के एक्सचेंज ऑफर का ग्राहक फायदा उठा सकते है। आप पुराना फोन देकर 10,400 रुपये तक बचत कर सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला फायदा आपके एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। बिना पिन कोड दर्ज करके एक्सचेंज ऑफर की उपलब्धता को चेक करना होगा।

Redmi 10 के फीचर्स

Redmi Note 10 में शानदार फीचर्स है। फोन में 6.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले है। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1650 पिक्सल है। इसमें ऑक्टा कोरQualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G (6 nm) दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 64GBस्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है। अन्य फीचर्स के तौर पर इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है।

Advertisment
News latest news news in hindi Headlines फ्लिपकार्ट Flipkart Offer flipkart offers 2022 bansal news Samachar discount on redmi 10 redmi 10 redmi 10 bank offer redmi 10 exchange offer redmi 10 price cut on flipkart रेडमी 10
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें