Advertisment

FLIPKART OFFER: फ्लिपकार्ट लाया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 30,900 रुपये में पाएं  iPhone 14

फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए, एक बहुत ही शानदार ऑफर लाया है। जिससे 70,000 हजार के कीमत वाले iPhone 14 को 30,900 रुपये की प्राइस पर ले सकते हैं

author-image
Bansal news
FLIPKART OFFER: फ्लिपकार्ट लाया धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 30,900 रुपये में पाएं  iPhone 14

FLIPKART OFFER: जी हां, इ कॉमर्स कंपनियां इन दिनों अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर ला रही हैं। इसी क्रम में इ कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट नें अपने ग्राहकों के लिए, एक बहुत ही शानदार ऑफर लाया है। जिससे उपभोगता 70,000 हजार के कीमत वाले iPhone 14 को 30,900 रुपये की प्राइस पर खरीद सकते हैं।

Advertisment

बता दें,  एप्पल के प्रोडक्ट खासकर iPhone बाजार में बहुत ही ज्यादा प्राइस पर मिलतें हैं, जिसके वजह से इसे खरीदने के लिए iPhone के दीवानों को ऑफर्स का वेट करना पढ़ता है। ऐसे में फ्लिपकार्ट का यह ऑफर कई लोगों के लिए iPhone 14 के लिए सुनहरा मौका लाया हैं ।

क्या है ऑफर?

फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 'कैंपस डील' की पेशकश कर रहा हैं। इस ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट, डिवाइस पर 35,000 रुपये तक का छूट दे रहा है। जो iPhone 14 लेने की सोच रहे उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही अच्छा ऑफर है।

iPhone 14 पर 'कैंपस डील' डील कैसे काम करती है

वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 69,999 रुपये में उपलब्ध है, जो ऑफिसियल स्टोर की कीमत से 9,901 रुपये कम है। साथ ही अगर आप iPhone 14 एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से आर्डर करते हैं, तो आपको 4000 रुपये का अतिरिक्त छूट मिलेगा। जिसके बाद iPhone 14 का एक्चुअल प्राइस घटकर 65,999 हो जाएगा। इसके आलावा अगर आप अपना पुराना फ़ोन एक्सचेंज करतें हैं, तो फ्लिपकार्ट पर 35,000 रुपये का और अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। अगर इन सभी डिस्काउंट को जोड़ दें तो सिर्फ 30,999 रुपये की कीमत पर iPhone 14 को अपना बना सकते हैं।

Advertisment

स्पेसिफिकेशन

इसमें आपको 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR OLED का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो आपको अच्छा विडिओ क्वालिटी एक्सपीरियंस देता है। इसके साथ A15 का बायोनिक इसे रन कराने में स्मूथ्नेस प्रदान करता है। जिसमें 16-कोर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) और 5-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर मौजूद हैं ।

ये भी पढ़ें:

Green Diamond: अमेरिका की फर्स्ट लेडी को मोदी ने किया ग्रीन डायमंड गिफ्ट, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Bihar News: बिहार आ रहे तमिलनाडु के CM स्टालिन का भारी विरोध, यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थकों ने शुरू किया अभियान

Advertisment

discount economy iphone 14 flipkart discount "/> flipkart offers flipkart par offer iPhone offer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें