Advertisment

लेटेस्ट iPhone पर Flipkart दे रहा क्रेजी ऑफर: 20,000 से भी कम में मिलेगा iPhone 16

Flipkart Apple iPhone 16 Offer Details Update । इस फोन को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और अब Flipkart इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील लेकर आया है।

author-image
Ashi sharma
Flipkart iPhone 16 Offer

Flipkart iPhone 16 Offer

iPhone 16: Apple का लेटेस्ट iPhone 16 अब भारत में भारी छूट पर मिल रहा है। आप इस डिवाइस को 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और अब Flipkart इस प्रीमियम स्मार्टफोन पर बेहतरीन डील लेकर आया है।

Advertisment

iPhone 16 के 128GB वैरिएंट को 79,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। जबकि इसके 256 GB मॉडल की कीमत 89,990 रुपये और 512 GB वर्जन की कीमत 1,09,990 रुपये है। लेकिन आप iPhone 16 के 128 GB वेरिएंट को 20,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। जी हां, Flipkart iPhone 16 हैंडसेट पर 60,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।

अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको यह लेटेस्ट फोन मात्र 19,390 रुपये में मिल जाएगा। लेकिन ध्यान रखें कि आपके पुराने फोन की कीमत, एक्सचेंज ऑफर में क्या शामिल होगा, यह उसके मॉडल और कंडीशन पर डिपेंड करेगा

यह भी पढ़ें- एक महीने में दूसरी बार डाउन हुआ IRCTC, बिना IRCTC के ऐसे करें ट्रेन टिकट कैंसिल या रीशेड्यूल, जानें तरीका

Advertisment

बैंक ऑफर भी मिलेगा

[caption id="attachment_724517" align="alignnone" width="741"]Flipkart iPhone 16 Offer Flipkart iPhone 16 Offer[/caption]

फ्लिपकार्ट इस फोन पर 5 से 12 प्रतिशत तक का बैंक ऑफर भी दे रहा है। यदि आपके पास उचित बैंक का Credit या debit कार्ड है, तो आप बैंक ऑफर का फायदा उठाकर आप प्राइस को और भी कम कर सकते हैं।

iPhone 16 का स्‍पेस‍िफ‍िकेशन

[caption id="attachment_724515" align="alignnone" width="751"]Flipkart iPhone 16 Offer Flipkart iPhone 16 Offer[/caption]

Advertisment

Display: iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका resolution 2556×1179 pixels और pixel density 460 ppi है। इसमें IP68 रेटिंग है, जो वॉटर स्प्लैश और डस्ट से सिक्य़ोर करता है।

[caption id="attachment_724516" align="alignnone" width="752"]Flipkart iPhone 16 Offer Flipkart iPhone 16 Offer[/caption]

Camera: iPhone 16 में जबरदस्‍त कैमरा कंट्रोल है। आप visual intelligence की मदद से बहुत कुछ कर सकते हैं। जैसे क‍ि चीजों की पहचान करना, उसकी डिटेल जानना आद‍ि। इसमें 48MP Fusion Camera है, जिसमें 2x telephoto lens और 12MP ultra-wide camera है। इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 aperture वाला 12MP TrueDepth front camera द‍िया गया है। इसकी मशीन लर्निंग टेक्‍नोलॉजी की मदद से तेज हवा के बीच भी वीड‍ियो बना सकते हैं और शोर की र‍िकॉर्ड‍िंग नहीं होगी।

Advertisment

[caption id="attachment_724514" align="alignnone" width="763"]Flipkart iPhone 16 Offer Flipkart iPhone 16 Offer[/caption]

Processor: iPhone 16 A18 Bionic chip पर चलता है। iPhone 16 Apple intelligence का बेहतरीन इस्‍तेमाल कर रहा है। इसके ल‍िए इसमें second generation की 3- nanometerतकनीक दी गई है।

यह भी पढ़ें- Google Chrome AI Tool: फ्रॉड वेबसाइट्स का पर्दाफाश करेगा Google Chrome का AI Tool, जानें कैसे करें इस टूल का इस्तेमाल

iphone 16 colors iPhone 16 Offers iPhone 16 Specs & Features
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें