Advertisment

Flipkart: फ्लिपकार्ट ने महिलाओं से मांगी माफी, महिलाओं के खिलाफ रूढ़िवादी विचारधारा बढ़ाने का लगा आरोप

Flipkart: फ्लिपकार्ट ने महिलाओं से मांगी माफी, महिलाओं के खिलाफ रूढ़िवादी विचारधारा बढ़ाने का लगा आरोप Flipkart Apologises, Flipkart, Kitchen Appliances, Womens Day, महिला दिवस, फ्लिपकार्ट, Flipkart tweet, Flipkart twitter,Flipkart को महिला दिवस पर ऑफर देना पड़ा महंगा, भेजा गलत मैसेज, मांगनी पड़ी माफी, Flipkart Apologises, Flipkart, Kitchen Appliances, Womens Day, महिला दिवस, फ्लिपकार्ट, Flipkart tweet, Flipkart twitter,

author-image
Abhishek Tripathi
Flipkart: फ्लिपकार्ट ने महिलाओं से मांगी माफी, महिलाओं के खिलाफ रूढ़िवादी विचारधारा बढ़ाने का लगा आरोप

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संदेश में लिखा था कि "प्रिय ग्राहक, महिला दिवस पर आइए रसोई के समान 299 रूपए से प्राप्त करें। इसके लिए उसने महिला कस्टमर के मोबाइल पर भी इस प्रकार का प्रमोशनल मैसेज भेजा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्पकार्ट को लेकर कई प्रकार के कमेंट किया जाने लगा। कई लोगों ने उस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फ्लिपकार्ट की आलोचना भी की। एक महिला ने फिल्पकार्ट के द्वारा भेजे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया और फ्लिपकार्ट पर तंज कसते हुए लिखा औरत की सही जगह उसके किचन में होती है..अब मनाएं महिला दिवस । फ्लिपकार्ट पर आरोप लगा कि इसने महिलाओं के खिलाफ रूढ़िवादी विचारधारा को बढ़ावा दिया है।

Advertisment

सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट की आलोचना बढ़ने के बाद फ्लिपकार्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा हमने गड़बड़ की और हमें खेद है। हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वहीं फ्लिपकार्ट ने लिखा पहले शेयर किए गए महिला दिवस मैसेज के लिए क्षमा चाहते हैं।

https://twitter.com/Flipkart/status/1501171737953591296

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें