ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक संदेश में लिखा था कि “प्रिय ग्राहक, महिला दिवस पर आइए रसोई के समान 299 रूपए से प्राप्त करें। इसके लिए उसने महिला कस्टमर के मोबाइल पर भी इस प्रकार का प्रमोशनल मैसेज भेजा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्पकार्ट को लेकर कई प्रकार के कमेंट किया जाने लगा। कई लोगों ने उस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए फ्लिपकार्ट की आलोचना भी की। एक महिला ने फिल्पकार्ट के द्वारा भेजे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया और फ्लिपकार्ट पर तंज कसते हुए लिखा औरत की सही जगह उसके किचन में होती है..अब मनाएं महिला दिवस । फ्लिपकार्ट पर आरोप लगा कि इसने महिलाओं के खिलाफ रूढ़िवादी विचारधारा को बढ़ावा दिया है।
सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट की आलोचना बढ़ने के बाद फ्लिपकार्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा हमने गड़बड़ की और हमें खेद है। हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वहीं फ्लिपकार्ट ने लिखा पहले शेयर किए गए महिला दिवस मैसेज के लिए क्षमा चाहते हैं।
We messed up and we are sorry.
We did not intend to hurt anyone's sentiments and apologise for the Women's Day message shared earlier. pic.twitter.com/Gji4WAumQG— Flipkart (@Flipkart) March 8, 2022