Flipkart End of Season Sale Best Deals: हाल ही में Flipkart पर एक बार फिर End of season सेल की शुरुआत हो गई है, जिसमें Premium phones, earbuds और Apple laptops, Samsung के कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल रही है।
अगर आप भी लंबे समय से नया iPhone, Laptop या कोई अन्य प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह मौका नहीं चूकना चाहिए। आपको बता दें कि यह सेल 13 दिसंबर तक जारी रहेगी और आप इस दौरान अच्छे खासे पैसे बचा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सेल की 6 सबसे बड़ी डील्स पर।
Samsung Galaxy S23 5G
Flipkart की एंड ऑफ सीजन सेल में Samsung का Galaxy S23 5G बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध है। सेल में यह फोन आधी कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन को 89,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब आप इसे सिर्फ 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। डिवाइस पर 50 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
Apple iPhone 15 Plus
लिस्ट में एक और डील Apple iPhone 15 Plus पर उपलब्ध है, जो फिलहाल 14,901 रुपये सस्ता है, जिसके बाद कीमत 64,999 रुपये हो गई है जबकि इसे 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Google Pixel 8A
सेल में Google का Pixel 8a भी 19 हजार रुपये सस्ता है। कंपनी ने इस फोन को 59,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अब आप इसे सिर्फ 40,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
BoAt Airdopes Alpha
BoAt Airdopes भी बेहद सस्ते दाम पर बिक्री पर उपलब्ध हैं। कंपनी इन बड्स पर 77% तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद कीमत घटकर 799 रुपये हो गई है, जब कंपनी ने इसे 3,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।
Lenovo Intel Core i7 12th Gen 1255U
Flipkart की एंड ऑफ सीजन सेल में लेनोवो के लैपटॉप भी बेहद सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं। 90,000 रुपये का लैपटॉप सिर्फ 50,990 रुपये में बिक्री पर उपलब्ध है, जो कि एक शानदार डील है। यह i7 12वीं जेनरेशन का लैपटॉप है जो काफी पावरफुल है।
Sony Playstation 5 digital edition
आखिरी डील की बात करें तो सोनी का PlayStation 5 डिजिटल एडिशन भी बेहद सस्ते दाम पर बिक्री पर उपलब्ध है। इसकी बिक्री कीमत 44,990 रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें- बड़े काम की है सरकार की यह पेंशन स्कीम: मात्र 210 रूपए के निवेश से बुढ़ापे में मिलेगा हजारों का लाभ, जानें के है स्कीम