भारतीय ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर 11 मार्च को बिग सेविंग डेज डील होगी। माना जा रहा है कि इस सेल के दौरान आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, नथिंग फोन (1), पिक्सल 6ए और अन्य लोकप्रिय स्मार्टफोन पर बड़ी छूट दी जा सकती है। फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 मार्च से शुरू होने वाली यह सेल 15 मार्च तक चलेगी।
बता दें कि फ्लिपकार्ट द्वारा दिए जा रहे एक विशेष ऑफर के तहत आईसीआईसीआई बैंक कार्डधारकों के लिए विशेष छूट प्रदान की जाएगी। कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा अपनी वेबसाइट पर भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। वहीं कई प्रकार की डील के लिए प्रस्तुत किया गया है। ग्राहकों को दिए जाने वाले आफर के बारे में भी यहां जानकारी दी गई है।
जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ डील के तहत iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर विशेष छूट दी जा सकती है। वेबसाइट पर जारी किए गए टीज़र के अनुसार iPhone 14 की कीमत 60 से 69 हजार रुपए के बीच रखी जा सकती है। तो वहीं आईफोन 14 प्लस भी 80 हजार रुपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसके साथ ही नथिंग फोन 1 पर फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज डील के तहत भारी छूट दी जाने की जानकारी भी है। इन फोन की कीमत 25,000 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। वहीं Pixel 7 की कीमत 50,000 रुपए के आसपास रखी जा सकती है। 11 मार्च को शुरू हो रही सेल में फोन प्रेमी युवाओं के लिए अच्छा मौका हो सकता है। यहां सस्ते फोन मिल सकता हैं।