Advertisment

Flipkart Big Billion Sale Last Day: ग्राहक ध्यान दें ! आज खत्म होने वाली है नवरात्रि सेल, दीवाली पर इस डेट पर फिर होगी शुरू

author-image
Bansal News
Flipkart Big Billion Sale Last Day: ग्राहक ध्यान दें ! आज खत्म होने वाली है नवरात्रि सेल, दीवाली पर इस डेट पर फिर होगी शुरू

Flipkart Big Billion Sale Last Day: नवरात्री में शॉपिंग कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जहां पर आज ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल खत्म हो रही है। जी हां अगर आपने भी अब तक मोबाइल या कई आइटम्स पर बंपर छूट का फायदा नहीं लिया है तो आज आखिरी मौका है।

Advertisment

फ्लिपकार्ट दे रहा है बंपर छूट

आपको बताते चलें कि, फ्लिपकार्ट पर यह सेल 23 सितंबर को शुरू हुई थी. सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, वियरेबल और अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटम्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. ऐसे में आपके पास बंपर डिस्काउंट और ऑफर के साथ अपने पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने के लिए आज का मौका फायदेमंद हो सकता है। बताते चलें कि, फ्लिपकार्ट सेल के दौरान टैबलेट, स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प, पेटीएम-आधारित ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ 40 प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. इतना ही नहीं सेल में डिस्काउंट के साथ-साथ ICICI और ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट छूट भी मिल रही है। सेल में आपको ई-कॉमर्स दिग्गज iPhone मॉडल, Google Pixel 6a, नथिंग फोन 1 जैसे ब्रांड के फोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है।

5 अक्टूबर से शुरू हो सकती है दीवाली सेल

आपको बताते चलें कि, टिप्सटर मुकुल शर्मा ने फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल के टीजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इससे पता चला है कि अगली सेल 5 अक्टूबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर तक चलेगी। पोस्टर में 'शॉपिंग का बड़ा धमाका' टैगलाइन लिखी है। इससे पता चला है कि सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइसेज पर बड़े डिस्काउंट्स और ऑफर्स मिलने वाले हैं।

amazon great indian festival 2022 big billion day flipkart 2022 big billion days 2022 date big billion days sale 2022 flipkart big billion day 2022 date flipkart big billion days in 2022 flipkart offers 2022 flipkart sale 2022 great indian sale amazon 2022 upcoming flipkart sale 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें