/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/fY5jST0G-बड़ी-खबर-7.webp)
हाइलाइट्स
- 23 सितंबर से शुरू होगी बिग बिलियन डेज सेल
- iPhone 16 घटकर सिर्फ ₹51,999 हो जाएगी
- सैमसंग, गुगल समेत कई फोन्स के दाम में कटौती
Flipkart Big Billion Days 2025: 23 सिंतबर से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज की सेल शुरू होने जा रही है। अगर आप एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज की सेल (Big Billion Days Sale) आपके लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकती है। जिसमें iPhone 16 (iPhone 16), Pixel 9 (Google Pixel 9) और Samsung Galaxy S24 (Samsung Galaxy S24) पर भारी छूट मिलने वाली है। अकेले iPhone 16 सिर्फ ₹51,999 में और Pixel 9 ₹34,999 तक मिल सकता है।
फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के अनुसार, iPhone 16 (iPhone 16) की कीमत ₹74,900 से घटकर सिर्फ ₹51,999 हो जाएगी, मतलब iPhone लवर्स को लगभग ₹22,901 रूपए का फायदा होगा, Apple (Apple) ने इसकी आधिकारिक खुदरा कीमत ₹69,900 कर दी है।
iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर धमाकेदार ऑफर
- iPhone 16 Pro (iPhone 16 Pro) की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 थी, लेकिन सेल में यह सिर्फ ₹69,999 में मिलेगा। यानी करीब ₹49,901 की बचत।
- iPhone 16 Pro Max (iPhone 16 Pro Max) की कीमत ₹1,44,900 से घटकर ₹89,999 होगी। यानी लगभग ₹54,000 की बचत।
- वहीं बजट खरीदारों के लिए iPhone 14 (iPhone 14) सिर्फ ₹39,999 में उपलब्ध होगा।
Google Pixel सीरीज़ पर जबरदस्त कटौती
Pixel 9 (Google Pixel 9), जिसकी लॉन्च कीमत ₹79,999 थी, फिलहाल ₹64,999 में उपलब्ध है। लेकिन बिग बिलियन डेज़ सेल (Big Billion Days Sale) में बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के बाद यह सिर्फ ₹34,999 तक मिल सकता है। Pixel 9 Pro XL (Google Pixel 9 Pro XL) भी बड़ी छूट के साथ उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत ₹84,999 तक घट जाएगी। यानी ₹40,000 तक की बचत संभव है।
Samsung Galaxy S24 होगा ₹40,000 से कम
सैमसंग (Samsung) के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। Galaxy S24 (Samsung Galaxy S24) का 8GB + 128GB वेरिएंट, जिसकी लॉन्च कीमत ₹74,999 थी, अब ₹40,000 से भी कम में मिलेगा। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
सेल में टूटेगा रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल की फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ (Flipkart Big Billion Days) सेल में रिकॉर्ड तोड़ डिमांड देखने को मिल सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स (Flagship Smartphones) के दाम पहली बार इतने कम हो रहे हैं, इसलिए स्टॉक तेजी से खत्म हो सकता है। खरीदारों को सलाह दी जा रही है कि वे सेल के पहले दिन ही खरीदारी करें ताकि बेहतरीन डील्स हाथ से न निकल जाएँ।
UP Weather Update: यूपी में फिर बदला मौसम, गोरखपुर समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट, लेकिन नोएडा में अभी बरसात का इंतजार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gY7mEPcn-बड़ी-खबर-5.webp)
पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) में मानसून ने दस्तक दे दी है। गोरखपुर (Gorakhpur), देवरिया (Deoria), कुशीनगर (Kushinagar), महाराजगंज (Maharajganj) समेत 11 जिलों में भारतीय मौसम विभाग (IMD – Indian Meteorological Department) ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। खेतों में हरियाली लौट आई है और किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान देखने को मिल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें