Advertisment

Flipkart Big Bachat Days Sale 2025: Flipkart सेल में Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखें डील

Flipkart Big Bachat Days Sale 2025: इन दिनों देश की सबसे बड़ी ईकामर्स वेबसाइट में से एक Flipkart पर शानदार ऑफर्स चल रहे हैं। ऐसे में Samsung Galaxy S24 FE 5G स्मार्टफोन भी सस्ते में मिल रहा है।

author-image
Ashi sharma
Flipkart Big Bachat Days Sale 2025

Flipkart Big Bachat Days Sale 2025

Flipkart Big Bachat Days Sale 2025: इन दिनों देश की सबसे बड़ी ईकामर्स वेबसाइट में से एक Flipkart पर शानदार ऑफर्स चल रहे हैं। ऐसे में Samsung Galaxy S24 FE 5G स्मार्टफोन भी सस्ते में मिल रहा है। यह ऑफर आपके लिए Samsung का फोन खरीदने का एक बेहतरीन मौका हो सकता है।

Advertisment

Samsung Galaxy S24 FE Price and Offers Details

Samsung Galaxy S24 FE 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, Graphite वेरिएंट के साथ आता है। इस फोन की असली कीमत 59,999 रुपये है, लेकिन Flipkart पर ये फोन 41% की छूट के साथ 35,629 रुपये में मिल रहा है।

Samsung Galaxy S24 FE Bank and Exchange Offers

  • IDFC और ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 2,500 का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल सकता है
  • पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर आपको 33,500 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है।
  • आप इस फोन को हर महिने 1,727 रुपये की EMI देकर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Smartphones Under 25000: बेहतरीन कैमरा, बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस 25 हजार से कम के स्मार्टफोन  

Advertisment

Samsung Galaxy S24 FE Features

Display

publive-image

Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass Victus+ की प्रोटेक्शन मिलती है।

FeatureDetails
  Display Size  6.7 inches
  Display Type  FHD+ AMOLED
  Refresh Rate  120Hz
  Display Protection  Corning Gorilla Glass Victus+

Processor and Software

publive-image

इस फोन में Exynos 2400e SoC प्रोसेसर दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। इसमें Android 14 आधारित One UI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

Advertisment
SpecificationDetails
  Processor  Exynos 2400e SoC
  Performance  Enables smooth multitasking
  Operating System  Android 14 based on One UI 6.1

Camera setup

publive-image

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है – 50MP + 12MP + 8MP। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Camera TypeResolution
  Rear Camera Setup  50MP (Main) + 12MP + 8MP
  Front Camera  10MP (Selfie Camera)
Advertisment

Battery and Charging

publive-image

फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में WiFi, GPS और USB पोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

FeatureDetails
  Battery Capacity  4700mAh
  Charging Support  25W Fast Charging
  Connectivity  WiFi, GPS, USB Port

यह भी पढ़ें-Best Budget 7 Seater Car 2025: कम बजट में चाहिए 7 सीटर कार? Renault Triber है बेस्ट ऑप्शन,जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स

tech news samsung new phones Flipkart deal on Samsung samsung galaxy s24 fe features Samsung Galaxy S24 FE price Flipkart Big Bachat Days Sale 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें