/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/flipkart-bbd-sale-2025-phone-upgrade-right-time-hindi-news-zxc-1.webp)
हाइलाइट्स
- Flipkart BBD 2025: iPhone 16 Pro सिर्फ ₹70,000 में
- फोन अपग्रेड से पहले जानें सही समय और फायदे
- स्मार्टफोन की लाइफ 3 से 8 साल तक हो सकती है
Flipkart BBD Sale 2025: फ्लिपकार्ट की Big Billion Days Sale 2025 और अमेज़न की Great Indian Festival Sale 2025 में स्मार्टफोन पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट ऑफर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है। इस बार सेल में Pixel 9 सिर्फ 35,000 रुपये और iPhone 16 Pro 70,000 रुपये में उपलब्ध होगा। लेकिन क्या सिर्फ सेल देखकर नया फोन खरीद लेना सही है?
[caption id="" align="alignnone" width="2000"]
गूगल पिक्सल 9[/caption]
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में लोग औसत न हर 2 साल में फोन बदल लेते हैं। साल 2023 में यह आंकड़ा 36 महीने तक पहुंचा था, लेकिन फिर भी यह साफ है कि ज्यादातर लोग अपने फोन को पूरी तरह इस्तेमाल करने से पहले ही नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं।
डिस्काउंट देखकर फोन न बदलें
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
Iphone 16 series[/caption]
स्मार्टफोन अपग्रेड 2025 की योजना बनाने से पहले यह समझना जरूरी है कि क्या आपका मौजूदा फोन आपकी जरूरतें पूरी कर रहा है या नहीं। सिर्फ डिस्काउंट देखकर फोन बदलने से न सिर्फ आपकी जेब पर असर पड़ता है, बल्कि पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है।
एक नया स्मार्टफोन बनाने और खरीदने पर औसतन 55-60 किलोग्राम CO2e (कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन) होता है।
इसलिए जब भी आप नया फोन खरीदने की सोचें, तो खुद से यह सवाल पूछें:
क्या नया फोन मेरे मौजूदा काम में कोई बड़ा फर्क लाएगा?
क्या मौजूदा फोन रिपेयर कराकर और इस्तेमाल किया जा सकता है?
फोन की कीमत वसूलें
एक स्मार्टफोन की औसत लाइफ 3 से 4 साल मानी जाती है। वहीं अगर आप फ्लैगशिप या प्रीमियम फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह 7-8 साल तक भी आराम से चल सकता है।
| फोन का प्रकार | औसत उम्र | अधिकतम उपयोग अवधि |
|---|---|---|
| बजट स्मार्टफोन | 3 साल | 4 साल |
| मिड-रेंज स्मार्टफोन | 4 साल | 5 साल |
| प्रीमियम/फ्लैगशिप फोन | 5 साल | 7-8 साल |
असल मायनों में, फोन की पूरी लाइफ खत्म होने तक उसका उपयोग करना ही पैसे वसूलने का सही तरीका है।
इससे न सिर्फ पैसे की बचत होती है बल्कि ई-वेस्ट भी कम होता है।
कब करें फोन अपग्रेड?
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
क्या है सही समय अपने फोन को बदलने का[/caption]
फोन अपग्रेड करने का सही समय समझना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए ये संकेत देखें:
फोन काम में बाधा डालने लगे – अगर आपका मौजूदा फोन बार-बार हैंग हो रहा है या बेसिक जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा है।
OS और सिक्योरिटी अपडेट बंद हो जाएं – जब कंपनी आपके फोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर दे।
हार्डवेयर की समस्या – अगर बैटरी, स्क्रीन या कैमरा रिपेयर से ठीक नहीं हो पा रहे हों।
लेकिन अगर आपके फोन को अभी भी OS अपडेट और सिक्योरिटी पैच मिल रहे हैं, तो नया फोन लेने की कोई जल्दी नहीं है।
ऑफर में न करें ये गलती
/bansal-news/media/post_attachments/uploads/2025/09/flipkart-bbd-sale2-2025-09-99611d1ff6c2937014d9196bf81a62b5.jpg)
Flipkart BBD Sale 2025 और Amazon Great Indian Festival 2025 में मिलने वाले स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर्स लुभावने जरूर हैं, लेकिन हर बार फोन अपग्रेड करना समझदारी नहीं है। अगर आपका फोन आपकी बेसिक जरूरतें पूरी कर रहा है और कंपनी से अपडेट मिल रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप इंतजार करें। ऐसा करने से आप न सिर्फ पैसे बचाएंगे बल्कि आने वाले समय में और भी बेहतर फोन पर अपग्रेड कर पाएंगे।
UPI Payment Limit Increased: यूपीआई यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अब रोजाना कर सकेंगे 10 लाख रुपये तक का लेनदेन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/upi-payment-limit-increased-daily-transaction-10-lakh-new-NPCI-rules-hindi-news-zxc-1.webp)
सरकार ने UPI Payment Limit को लेकर बड़ा फैसला लिया है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई नियमों में बदलाव करते हुए अब UPI Daily Limit को 10 लाख रुपये तक कर दिया है। पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये थी। नया नियम 15 सितंबर 2025 से लागू हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें