Advertisment

Flip Cart Sale : 80% की छूट पर खरीदारी करने का शानदार आफर, ये ई—कामर्स कंपनी दे रही है मौका

अगर आप भी आने वाले Flip Cart Sale त्योहारी सीजन के लिए विभिन्न चीजों की तैयारी करना चाहते हैं। वो भी भारी—भरकम छूट के साथ। तो जल्द तैयार हो जाएं। क्योंकि इसके लिए सभी ई—कॉमर्स कंपनियो ने अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं।

author-image
Preeti Dwivedi
Flip Cart Sale : 80% की छूट पर खरीदारी करने का शानदार आफर, ये ई—कामर्स कंपनी दे रही है मौका

नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले Flip Cart Sale त्योहारी सीजन के लिए विभिन्न चीजों की तैयारी करना चाहते हैं। वो भी भारी—भरकम छूट के साथ। तो जल्द तैयार हो जाएं। क्योंकि इसके लिए सभी ई—कॉमर्स कंपनियो ने अपनी तैयारियां शुरू कर ली हैं।
इसी क्रम में फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल 2021 (Flipkart Big Billion Days Sale 2021) आने ही वाली है। वैसे तो ई-कॉमर्स दिग्गज ने इन सेलों के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की है। पर इनके द्वारा उन प्रोडक्ट्स और कैटेगरी की जानकारी दी जा रही है।

Advertisment

इससे मिलेगी उत्पादों की डिटेल
माइक्रोसाइट के माध्यम से कंपनी ने छूट दिए Flip Cart Sale जाने वाले प्रोडक्ट्स की डिटेल्स दी गई हैं। बिग बिलियन डेज़ सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, टीवी, फैशन, कपड़ों, क्लॉथ और भी बहुत सी चीजों पर छूट दी जा रहा है। इस सेल की खासियत यह है कि इसमें फ्लिपकार्ट iPhone 12 पर भी भारी छूट दे रहा है।

नई सीरिज के कारण पुरानी में की कटौती
आई फोन के iPhone 13 सीरीज के रिलीज़ होने के बाद Apple ने iPhone 12 की कीमत में कटौती कर दी है। इसी सेल के समय ही Realme 4K Google TV Stick भी लॉन्च की कर दी जाएगी।

जल्द शुरू हो सकती है
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल का 2021 संस्करण जल्द शुरू हो सकता है। इसके लिए बनाई गई बिग बिलियन डेज़ सेल के लिए माइक्रोसाइट में अभी सेल की तारीखों का जिक्र नहीं किया है। माइक्रोसाइट के अनुसार कई उत्पादों पर इस सेल के दौरान 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।

Advertisment

इन बैंकों के साथ है साझेदारी
लोग आसानी से इन उत्पादों की जमकर खरीदारी कर सकें इसके लिए ई-कॉमर्स दिग्गजों ने विशेष ऑफर के लिए AXIC Bank व ICICI बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके अलावा कस्टमर्स को कैशबैक की सुविधा आसानी से दी जा सके इसके लिए कैशबैक ऑफ़र के लिए पेटीएम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

किस पर कितनी छूट
बिग बिलियन डेज स्पेशल के अंतर्गत फ्लिपकार्ट Soundcore Life Note E Saina Nehwal Edition earphones, MSI GF63 Thin Core i5 gaming laptop, Boult Audio Soul Pods earphones, and Fire-Boltt Max smartwatch जैसे प्रोडक्ट पेश करेगी।
— माइक्रोसाइट के अनुसार बोट स्मार्टवॉच पर 70 प्रतिशत की छूट रहेगी।
— बोट स्पीकर पर 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
— डिजो ईयरफोन पर 60 प्रतिशत की।
— इंटेल लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

Bansal News bansal mp news bansal news today mp news hindi bansal mp news today and Fire-Boltt Max smartwatch Apple AXIC Bank big billion days sale 2021 Boult Audio Soul Pods earphones electronics Flip Cart Sale Flipkart flipkart big billion days flipkart festive sale Flipkart sale iPhone 12 iPhone 12 Mini iPhone 13 iphone se MSI GF63 Thin Core i5 gaming laptop realme 4k google tv stick smartphones Soundcore Life Note E Saina Nehwal Edition earphones Tech News Hindi tech news in hindi फ्लिपकार्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें