नई दिल्ली। विमानन नियामक संस्था नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन्स कंपनी इंडिगो को उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के परिचालन की मंजूरी दे दी है। ये मंजूरी छह सितंबर से लागू हो जाएगी। इसे साथ इंडिगो कंपनी का मध्य एशिया में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले इंडिगो ने बताया है कि 22 सितंबर 2023 से राजधानी दिल्ली और ताशकंद के बीच साप्ताहिक नॉन स्टॉप फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा।
इंडिगो 22 सितंबर से दिल्ली और ताशकंद के बीच चार साप्ताहिक नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगा। एयरलाइन कंपनी ने यह फैसला महानगरों की बढ़ती यात्रा मांग को पूरा करने के लिए लिया है। ताशकंद इंडिगो एयरलाइन्स का 31वां इंटरनेशनल शहर है। वहीं, अभी तक 110 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय शहरों में एयरलाइन्स की फ्लाइट्स का संचालन होता है।
ताशकंद के अलावा इंडिगो जल्द ही मध्य एशिया के एक और देश तजाकिस्तान के अल्माटी शहर के लिए भी जल्द ही फ्लाइट शुरू की जा सकती है। DGCA के मुताबिक इस साल जनवरी से जुलाई तक, बजट एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों में 519,91 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 59 प्रतिशत रही है। इंडिगो ने समय की पाबंदी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर इसकी 86।8 प्रतिशत उड़ानें समय पर रवाना हुईं।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: कोर्ट ने ‘अजन्मे बच्चे की मृत्यु’ के लिए मुआवजा देने का दिया आदेश, पढ़ें पूरी खबर
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल