Advertisment

Flights Rules: क्या आप फ्लाइट में ले जा सकते है घी ! आखिर क्या होते है ले जाने को लेकर नियम, जानिए

अगर आप भी फ्लाइट में सफर कर रहे है और बहुत सारा लगेज लेकर चलते है तो आपको कई नियम फॉलो करना पड़ता है जी हां फ्लाइट में यात्रा के दौरान क्या आपने कभी विचार किया है घी लेना संभव हो सकता है।

author-image
Bansal News
Flights Rules:  क्या आप फ्लाइट में ले जा सकते है घी ! आखिर क्या होते है ले जाने को लेकर नियम, जानिए

Flights Rules: अगर आप भी फ्लाइट में सफर कर रहे है और बहुत सारा लगेज लेकर चलते है तो आपको कई नियम फॉलो करना पड़ता है जी हां फ्लाइट में यात्रा के दौरान क्या आपने कभी विचार किया है घी लेना संभव हो सकता है। यहां पर इन नियमों में यह भी तय है कि आप कितने किलो सामान अपने साथ ले जा सकते हैं या फिर लगेज में कितना सामान दे सकते हैं. इसके साथ ही कई ऐसे सामान भी होते हैं।

Advertisment

जानिए क्या होते है लिक्विड या घी ले जाने के नियम

आपको बताते चलें कि, फ्लाइट में जब भी सफर करते हैं तो आपके पास दो तरह के बैगेज होते हैं. एक बैग तो आपने साथ फ्लाइट में सीट पर अपने साथ लेकर जाते हैं, जबकि एक चेकइन बैग होता है. जिसमें ज्यादा सामान रखा जा सकता है. ऐसे में अगर आप साथ सीट पर बैग में घी जाना चाहते हैं तो आपको इसकी अनुमति नहीं होती है। आप अपने साथ कुछ सीमित मात्रा में ही लिक्विड ले जा सकते हैं और यह एक बोतल हो सकती है, जो भी ज्यादा बड़ी नहीं।

ले जाना हो तो कैसे ले जाए

आपको बताते चलें कि, यहां पर अगर आपको फ्लाइट में घी ले जाना बेहद जरूरी ही हो तो ऐसी स्थिति में एक साथ 2 किलो अपने साथ फ्लाइट में जाना मुश्किल है, लेकिन आप चाहें तो इसे चेकइन बैग में ले जा सकते हैं। यहां पर चेकइन बैग में आप घी को अच्छे से पैक करके रख सकते हैं. उसमें आप अन्य लिक्विड की तरह ही इसे ले जा सकते हैं। जब भी इंटरनेशनल फ्लाइट में सफर करते हैं तो ऐसी बातों का खास ध्यान रखना होता है. किस तरह का सामान आप ले जा सकते हैं।

flight फ्लाइट Flight Rules ghee gk "Flight Rule ghee in flight how much ghee can carry in liquid baggage liquid baggage in flight liquid baggage rules liquid in flight तरल सामान तरल सामान नियम फ्लाइट नियम फ्लाइट में घी फ्लाइट में तरल फ्लाइट में तरल सामान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें