Advertisment

Flights Canceled : इस एयरपोर्ट से 1300 उड़ानें हुई रद्द , बुरी तरह चरमराई व्यवस्था !

Flights Canceled : इस एयरपोर्ट से 1300 उड़ानें हुई रद्द , बुरी तरह चरमराई व्यवस्था ! Flights Cancelled: 1300 flights were canceled from this airport, the system was badly damaged! sm

author-image
Bansal News
Flights Canceled : इस एयरपोर्ट से 1300 उड़ानें हुई रद्द , बुरी तरह चरमराई व्यवस्था !

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू से यात्रा करने वालों के लिए काफी बुरी खबर आ रही है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में फ्लाइट ऑपरेशन में बड़ा फॉल्ट आने से काठमांडू में कम से कम 1300 उड़ानें रद्द हो गई हैं । त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के ने जानकारी देते हुए बताया कि सिस्टम में खराबी की वजह से उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।

Advertisment

हालांकि सिस्टम में क्या खराबी आई है,इस बार में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका खुलासा नहीं किया। एयरपोर्ट के प्रमुख प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया, हम उड़ानें फिर से शुरू करने की कोशिश में जुटे हैं। अंतरराष्ट्रीय सेवा रुकी है। इमिग्रेशन सर्वर काम नहीं कर रहा इससे पहले अमेरिका में उड़ानों में इस तरह की समस्या आई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि जो भी तकनीकी खराबी आई है उसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा।

नेपाल Kathmandu Nepal News Flights Canceled Nepal Flight काठमांडू नेपाल न्जूज नेपाल फ्लाइट्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें