काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू से यात्रा करने वालों के लिए काफी बुरी खबर आ रही है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में फ्लाइट ऑपरेशन में बड़ा फॉल्ट आने से काठमांडू में कम से कम 1300 उड़ानें रद्द हो गई हैं । त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के ने जानकारी देते हुए बताया कि सिस्टम में खराबी की वजह से उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।
हालांकि सिस्टम में क्या खराबी आई है,इस बार में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका खुलासा नहीं किया। एयरपोर्ट के प्रमुख प्रेम नाथ ठाकुर ने बताया, हम उड़ानें फिर से शुरू करने की कोशिश में जुटे हैं। अंतरराष्ट्रीय सेवा रुकी है। इमिग्रेशन सर्वर काम नहीं कर रहा इससे पहले अमेरिका में उड़ानों में इस तरह की समस्या आई थी। उम्मीद जताई जा रही है कि जो भी तकनीकी खराबी आई है उसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा।