तिरुवनंतपुरम। श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का पारंपरिक ‘अराट्टू’ जुलूस हवाईपट्टी से गुजर सके, इसके लिए यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं सोमवार को पांच घंटे के लिए अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगी। टीआईएएल ने इसकी जानकारी दी ।
यह शोभायात्रा त्रावणकोर के महाराजा से जुड़ी दशकों पुरानी प्रथा के तहत निकाली जाती है। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने बताया कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर द्वारा अलपासी अराट्टू शोभायात्रा की सुविधा के लिए शाम चार बजे से रात नौ बजे तक उड़ान सेवाएं निलंबित रहेंगी।
टीआईएएल ने बताया कि समारोह के कारण चार उड़ानों की सेवाओं को पुनर्निर्धारित किया गया है। इसमें कहा गया है कि जुलूस के मंदिर वापसी के बाद, सड़क की सफाई और निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद ही उड़ान सेवाएं फिर से शुरू होंगी।
ये भी पढ़ें:
Delhi Air Quality: दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली की हवा, सांस लेने में लोगों को दिक्कत
CG AAP Candidates Fourth List : ‘आप’ प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, इन नामों पर लगी मुहर
Success Story: पत्नी करती रहीं नौकरी, पति ने बिजनेस में अजमाया हाथ, अब खुद की 50 हजार करोड़ की कंपनी
MP Election 2023: सपा ने जारी की चौथी सूची, इन 12 प्रत्याशियों के नाम आए सामने
Bastar Dussehra 2023: बेल पूजा की रस्म पूरी, जानिए क्यों करते हैं बेटी की तरह बेल की बिदाई