Cheapest Flight Ticket In India: दो शहरों के बीच यात्रा करने के लिए अक्सर हम कार, बाइक, बस या ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं।
आम इंसान हवाई जहाज से यात्रा नहीं करना चाहता क्योंकि किराया अधिक होता है लेकिन दो भारतीय शहरों के बीच फ्लाइट का किराया होटल के खाने, मूवी के टिकट से भी कम है।
जी हां, ये किराया दो भारतीय शहरों के बीच हवाई जहाज की यात्रा का ही है। आइये जानते हैं कि आखिर इसका किराया कितना है?
ये क्षेत्रीय एयरलाइन देती है सुविधा
यह उड़ान एलायंस एयर द्वारा संचालित की जाती है, जो महज 50 मिनट की यात्रा के दौरान खिड़की से नीचे देखने पर हमें पहाड़ों और घाटियों का मनमोहक नजारा दिखाई दिया।
आपको बता दें कि एलायंस एयर भारत की एक क्षेत्रीय एयरलाइन है जो देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ानें संचालित करती है।
इन 22 रूट पर 1000 रुपये से कम किराया
ट्रैवल पोर्टल ‘इक्सिगो’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 22 रूट हैं जहां मूल हवाई किराया 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति से कम है। असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम (Cheap Flight Ticekt Booking) 150 रुपये है।
इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन अलायंस एयर (Alliance Air) करती है। टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी जोड़ा जाता है।
अधिकतर रूट पर किराया 150 रुपये से 199 रुपये
मोटे तौर पर, इन मार्गों पर क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत परिचालित उड़ानों की अवधि लगभग 50 मिनट है। अधिकतर मार्ग जहां मूल हवाई किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है, ये पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण में बेंगलुरु-सलेम, कोचीन-सलेम जैसे मार्ग भी हैं जहां मूल टिकट की कीमतें इस सीमा में हैं।
इतनी सस्ती कैसे
ये उन मार्गों में से हैं, जहां मांग कम है। अन्य परिवहन माध्यमों से इन जगहों पर पहुंचने में 5 घंटे से अधिक समय लगता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक आरसीएस उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 559 रूट को चिन्हित किया गया है।
केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और एयरपोर्ट ऑपरेटर इन उड़ानों के लिए कोई ‘लैंडिंग’ या ‘पार्किंग’ शुल्क नहीं लेते। यह सेवा 21 अक्टूबर, 2016 से शुरू हुई थी।
प्लान करें ट्रिप
अगर आप गुवाहाटी और शिलांग के बीच यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सस्ती उड़ान आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है। यह न केवल आपको पैसे बचाएगी बल्कि आपको एक यादगार यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगी।
चार घंटे का सफर 25 मिनट में पूरा
अगर तेजपुर से लीलाबरी बस से जाया जाए तो 216 किलोमीटर का सफर तय करने में 4 घंटे लगते हैं। जबकि इसी रूट पर हवाई दूरी मात्र 147 किलोमीटर की है, जो फ्लाइट से बस 25 मिनट में पूरी हो जाती है।
इस यात्रा में एक तरफ का किराया 150 रुपये है। इसी रूट पर वाया कोलकाता वाली फ्लाइट का किराया 450 रुपये है। जब से यहां सस्ती विमान सेवा शुरू हुई, तब से इसकी 95% सीटें फुल चल रही हैं।