Advertisment

Flight Ticket Rate: यात्रियों को झटका, इस एयरलाइन ने घटाई फ्री बैगेज की लिमिट, ज्यादा सामान लेकर सफर करना हुआ अब महंगा

Flight Ticket Price: टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने यात्रियों को झटका दे दिया है। अब एयर इंडिया से सामान ले जाना महंगा पड़ेगा।

author-image
Kalpana Madhu
Flight Ticket Rate: यात्रियों को झटका, इस एयरलाइन ने घटाई फ्री बैगेज की लिमिट, ज्यादा सामान लेकर सफर करना हुआ अब महंगा

Flight Ticket Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) ने यात्रियों को झटका दे दिया है। अब एयर इंडिया से सामान ले जाना महंगा पड़ेगा। एयरलाइन ने फ्री बैगेज लिमिट को 20 किलो से घटाकर 15 किलो कर दिया है।

Advertisment

सरकार से Air India का कंट्रोल अपने हाथ में लेने के बाद से ही एयर इंडिया को मुनाफे में लाने के लिए टाटा ग्रुप नए-नए कदम उठा रहा है। सरकार के कंट्रोल में Air India लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के घाटे में जा चुकी थी।

इन यात्रियों को दिया बड़ा झटका

एयरलाइन ने इकोनॉमी कंफर्ट और कंफर्ट प्लस यात्रियों के लिए एक नया निर्णय लिया है। इसके अनुसार, ये कैटेगरी में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सिर्फ 15 KG तक का फ्री बैगेज ले जाने की अनुमति होगी।

इस फैसले का प्रभाव गुरुवार से ही लागू होगा। जानकारी दे दें कि एयर इंडिया को टाटा ग्रुप ने 2022 में खरीदा था, और पिछले साल से चेक इन बैगेज की अनुमति 20 किलो तक थी, जो कि अब 15 किलो तक कर दी गई है। इस निर्णय के बारे में यात्रीगण को ट्रैवल एजेंट्स के माध्यम से Notification भेजा गया है।

Advertisment

अब कितना सामान फ्री में ले जा सकेंगे?

एयरलाइन ने बताया कि Air India पर 'इकोनॉमी कम्फर्ट' कैटेगरी में यात्रियों को 15 किलोग्राम का check-in baggage ले जाने की अनुमति होगी। पहले यह लिमिट 20 किलोग्राम की थी।

flex category में यात्रियों को 25 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति है। इस कैटेगरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रीमियम इकोनॉमी 'कम्फर्ट प्लस' के यात्री महज 15 किलोग्राम का बैगेज अपने साथ ले जा सकेंगे। पहले इसकी लिमिट 30 किलोग्राम थी।

Advertisment

फ्लेक्स कैटेगरी के यात्री 35 किलोग्राम की जगह अब सिर्फ 25 किलोग्राम का बैगेज ले जा सकेंगे।

बिजनेस कैटेगरी के लिए चेक इन बैगेज अलाउंस में बदलाव किया गया है। कम्फर्ट प्लस 35 किलोग्राम की जगह अब 25 किलोग्राम और फ्लेक्स कैटेगरी के यात्री 40 किलोग्राम की जगह अब 35 किलोग्राम का बैगेज अपने साथ ले जा सकेंगे।

ज्यादा भार होने पर इतना देना होगा चार्ज

बता दें कि एयर इंडिया पैसेंजर्स के लिए अतिरिक्त सामान शुल्क 600 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चार्ज करती है, जिसमें जीएसटी शुल्क शामिल होता है।

Advertisment

यात्री विमान में अपने साथ 10 किलोग्राम हैंड बैगेज ले जा सकते हैं, लेकिन उनका carry-on इससे ज्यादा है तो उन्हें उसे चेक-इन बैगेज के साथ जोड़ना होगा।

Advertisment
चैनल से जुड़ें