Advertisment

Flight Suspend: क्या आपकी कोई मुंबई एयरपोर्ट से है फ्लाइट? इस दिन 6 घंटों के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट

देश का सबसे व्‍यस्‍त मुंबई हवाईअड्डे को अगले महीने 6 घंटे के लिए बंद किया जाएगा,  मुंबई एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस का काम होने के कारण सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया जाएगा।

author-image
Bansal News
Flight Suspend: क्या आपकी कोई मुंबई एयरपोर्ट से है फ्लाइट? इस दिन 6 घंटों के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट

Flights Suspended to India: अगर आप भी फ्लाइट से सफर करते है और अगले महीने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले है तो ये खबर आपके काम की है। जहां पर देश का सबसे व्‍यस्‍त मुंबई हवाईअड्डे को अगले महीने 6 घंटे के लिए बंद किया जाएगा,  मुंबई एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस का काम होने के कारण सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया जाएगा।

Advertisment

जानें क्यों लिया फैसला

आपको बताते चलें कि, 18 अक्‍टूबर को रनवे की मरम्‍मत का काम चलने से सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रनवे को बंद रखा जाएगा. यह हर साल मानसून के बाद रनवे की होने वाली मरम्‍मत का हिस्‍सा है, ताकि बारिश में आई खराबी को दोबारा ठीक किया जा सके. मरम्‍मत के दौरान रनवे 14/32 की एज लाइट को भी ठीक किया जाएगा और एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट को अपग्रेड भी किया जाएगा।

एयरपोर्ट की ग्राहकों के लिए सूचना

आपको बताते चलें कि, छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) का कहना हैं कि रनवे बंद होने के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए पहले ही सभी उड़ानों को री-शिड्यूल किया है. इससे मेंटेनेंस के दौरान उड़ानें प्रभावित होने के बावजूद यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। यहां पर फ्लाइट्स को रिशेड्यूल किया जा सकता है।

Mumbai airport Flight cancelled flight service mumbai airport code mumbai airport flight status mumbai flights status mumbai flights suspended shivaji airport मुंबई फ्लाइट्स सस्पेंड मुंबई फ्लाइट्स स्टेटस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें