Advertisment

Flight Ticket Offer: अब देश के 7 शहरों से 50% डिस्‍काउंट पर लें फ्लाइट, ये विदेशी एयरलाइन दे रही भारतीयों को विशेष छूट

Cheapest Flight Tickets:अगर आप विदेश घूमने जाना चाहते हैं और सोचते हैं कि सस्ते में विदेश यात्रा हो जाए तो इस समय आपके पास एक सुनहरा मौका है।

author-image
Kalpana Madhu
Flight Ticket Offer: इस एयरलाइन ने शुरू किया 50% डिस्काउंट पर टिकट, अब आधे किराये में घूमने का मौका

Cheapest Flight Tickets: अगर आप विदेश घूमने जाना चाहते हैं और सोचते हैं कि सस्ते में विदेश यात्रा हो जाए तो इस समय आपके पास एक सुनहरा मौका है। इस समय भारतीय सैलानियों के लिए वियतनाम (Vietnam) टॉप फॉरेन डेस्टिनेशन बन कर उभरा है।

Advertisment

तभी तो वहां घूमने वाले भारतीयों की संख्या में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है। आप भी यदि वियतनाम घूमना चाहते हैं तो आपको आधी कीमत में हवाई जहाज का टिकट पाने का मौका है।

जी हां, वियतनाम की बजट एयरलाइन वियतजेट (Vietjet) ने भारतीयों के लिए एक विशेष प्रोमोशन प्रोग्राम की घोषणा की है। इसमें भारत और वियतनाम के बीच सभी शहरों की फ्लाइट्स पर सभी क्लासेज में 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट की शुरुआत आज से हो गई है। इसका लाभ एक सप्ताह तक ले सकते हैं।

जानें इस ऑफर की सारी डिटेल्स

भारत और वियतनाम के बीच उड़ने वाली फ्लाइ्टस के लिए ये ऑफर दिया गया है।

विएतजेट की फ्लाइट्स में सभी क्लास- बिजनेस, स्काईबॉस, डीलक्स और इकोनॉमिक क्लास के लिए ये ऑफर वैलिड है।

Advertisment

इसमें प्लेन टिकट 50 फीसदी के शानदार डिस्काउंट पर दिए जा रहे हैं।

ऑफर 20 मई 2024 से 27 मई 2024 के दौरान ही वैध है।

इन सस्ते टिकटों के जरिए 20 मई से 30 सितंबर 2024 के दौरान ही हवाई सफर किया जा सकता है।

क्या है योजना

वियतजेट की तरफ से यहां जारी एक बयान के मुताबिक उसने भारतीयों के लिए एक हफ्ते के लिये खास प्रमोशन की घोषणा की है। इसमें यात्रियों को भारत और वियतनाम के बीच बिजनेस, स्‍कायबॉस, डीलक्‍स और इको- इन सभी क्‍लासेस पर 50% का बेमिसाल डिस्‍काउंट मिलेगा।

इस ऑफर में टैक्स और शुल्क शामिल नहीं है। यह ऑफर 20 मई से 27 मई, 2024 तक के लिये वैध है। इन तारीखों के बीच ग्राहकों को 20 मई से 30 सितंबर, 2024 तक की तारीखों के लिए टिकट बुक कराना होगा।

Advertisment

इसके अलावा, ग्राहक 25 मई, 2024 तक International luxury brands की ऑनलाइन ड्यूटी-फ्री चीजों पर 50% डिस्‍काउंट का आनंद उठा सकते हैं। ग्राहक इन दोनों प्रमोशन का फायदा www. vietjetair.com या वियतजेट एयर मोबाइल App पर जाकर ले सकते हैं।

विएतजेट की भारत के 7 शहरों से ले सकते हैं फ्लाइट

अहमदाबाद, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि, मुंबई, नई दिल्ली, तिरुचिरापल्ली से आप वियतनाम के 19 डेस्टिनेशन्स के लिए फ्लाइट ले सकते हैं।

विएतजेट (Vietjet) हर हफ्ते भारत के इन शहरों से वियतनाम के अलग-अलग शहरों के लिए 29 राउंड ट्रिप फ्लाइट्स उड़ाती है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें