Advertisment

Delhi Airport: 'फ्लाइट हाईजैक हो गई है' , यात्री के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस , फिर क्या हुआ?

Delhi Airport: 'फ्लाइट हाईजैक हो गई है' , यात्री के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस , फिर क्या हुआ? Delhi Airport: 'Flight hijacked', police swung into action after passenger's tweet, what happened then?

author-image
Bansal News
Delhi Airport: 'फ्लाइट हाईजैक हो गई है' , यात्री के ट्वीट के बाद हरकत में आई पुलिस , फिर क्या हुआ?

Delhi Airport: दुबई की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे राजस्थान के यात्री के एक ट्वीट से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक यात्री ने फ्लाइट के हाईजैक हो जाने की खबर ट्विटर पर डाल दी। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

जानें पूरा मामला

पुलिस उपायुक्त (हवाई अड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान का नागौर निवासी मोती सिंह राठौर खराब मौसम के कारण दुबई-जयपुर उड़ान का मार्ग बदले जाने के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचा। विमान सुबह 9:45 बजे उतरा और उसे दोपहर 1:40 बजे उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी गई। इस बीच राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘उड़ान अपहृत।’’ इस ट्वीट के बाद हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही हवाई अड्डा पुलिस हरकत में आई। ट्वीट करने वाले राठौर को उसके सामान के साथ विमान से उतार दिया गया और आवश्यक जांच के बाद विमान आगे रवाना हो गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने ट्वीट किया क्योंकि वह उड़ान में देरी होने से परेशान था। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Delhi airport flight HIGHJACK rathore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें