Hardeep Singh Puri :ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही सात जनवरी तक स्थगित रहेगी

नयी दिल्ली, 30 दिसम्बर (भाषा) नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने बुधवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन (India to Britain) के बीच विमान सेवाएं सात जनवरी तक स्थगित रहेंगी और इसके बाद ‘‘कड़े नियमों’’ के तहत इनका संचालन किया जाएगा।
नागर विमानन मंत्रालय (Aviation Minsitry) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वायरस के ज्यादा संक्रामक नए स्वरूप (Corona Starin) के सामने आने की वजह से यूरोपीय देश और भारत के बीच विमानों की आवाजाही 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थगित रहेगी।
पुरी ने ट्वीट किया (Hardeep Singh Puri Tweet), ‘‘ ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही को सात जनवरी 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बाद कड़े विनियमित तरीके से इसका संचालन शुरू किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।’’
भाषा निहारिका नरेश
नरेश