Noida Flat Balcony New Rule: नोएडा की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को अब और सावधान रहने की जरूरत है। बालकनी की दीवारों पर सजावटी गमले लगाना भले ही आम बात हो, लेकिन अब यह आदत जानलेवा साबित हो सकती है।
हाल ही में पुणे में एक बच्चे की मौत के बाद नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है। यदि किसी अपार्टमेंट से गमला गिरकर दुर्घटना होती है, तो फ्लैट मालिक, एओए अध्यक्ष, सचिव या बिल्डर पर FIR दर्ज की जाएगी।
गमला गिरने से बढ़ रहा खतरा
नोएडा अथॉरिटी का निर्देश- हटाएं गमले
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बालकनी की दीवारों (पैरापेट वॉल) से तुरंत गमले हटाए जाएं। अगर किसी भी अपार्टमेंट से गमला गिरकर कोई हादसा होता है, तो उसका जिम्मेदार फ्लैट मालिक, AOA अध्यक्ष, सचिव या बिल्डर होगा।
कानूनी कार्रवाई होगी तय
अगर भविष्य में बालकनी से गमला गिरने से कोई जान-माल की हानि होती है, तो संबंधित लोगों पर FIR दर्ज की जाएगी। इससे पहले ग्रेटर नोएडा की पाम वैली सोसाइटी में एक युवक की मौत भी इसी तरह हुई थी।
जान ले सकता है गमला
लोग अपने घरों को सुंदर बनाने के लिए बालकनी की दीवारों पर गमले लगाते हैं, लेकिन यह सजावट जानलेवा साबित हो सकती है। अथॉरिटी अब इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी और तय नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- UP Samvida Karmachari News: संविदा कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला, मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ