शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur News: जिला जेल का औचक निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललित किशोर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में निरूद्ध कैदियों के लिए दिए जाने वाले भोजन, साफ-सफाई तथा जेल परिसर का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2023: लगने जा रहा सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण
उन्होंने जेल में कैदियों से चर्चा की और बैरकों की व्यवस्थाओं को भी देखा। निरीक्षण के दौरान जेल प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर ने निरीक्षण के दौरान कैदियों के प्रकरणों में आ रही परेशानी को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित विधिक सलाह प्रदान करने हुए संबंधित अधिकारीयों को जरूरी निर्देश दिए।
कार्यशाला और पाक शाला का भी निरीक्षण
उन्होंने जेल की बैरकों व जेल में स्थापित गौशला, कार्यशाला और पाक शाला का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों से कहा किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो आप मुझे निःसकोच बता सकते है। उन्होनें जेल परिसर की स्वच्छता और सुन्दर वातावरण, पर्यावरण को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान जेल में निरूद्ध विचाराधीन/सजायाफ्ता कैदियों के विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों/अपीलों की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला जेल के महिला बैरक में निरूद्ध 01 महिला बंदी जिसके साथ 05 वर्ष का बालक भी है।
सुविधाओं की जानकारी ली
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आर. डी. उपाध्याय विरूद्ध भारत संघ के मामले में दिए गए निर्देश के पालन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा महिलाओं एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। जेल में निरूद्ध महिला बंदी जिसके साथ 05 वर्ष का बालक भी निरूद्ध है की रिहाई के संबंध में जमानत कार्यवाही करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजेन्द्र देवड़ा को तत्काल निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: ये हैं सुपर दादी, इनके सामने युवा भी हैं फेल, जानिए क्यों…
इसके साथ ही बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए जेल में ठंडे पानी के मटके पर्याप्त संख्या में रखने एवं गर्मी से बचाव के तरीके अपनाने के निर्देश जेल अधीक्षक गोपाल सिंह गौतम को दिए। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र देवड़ा एवं अन्य न्यायाधीशगण व जेल स्टाफ उपस्थित थे।