Mahashivratri Upay 2024: फाल्गुन माह (Falgun Maah) शुरु हो गया है। इसी के साथ इस महीने का सबसे पहला और खास त्योहार महाशिवरात्रि आने वाला है। इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी।
देवों के देव महादेव को भोलेनाथ कहा जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यदि इस दिन खास पांच उपाय किए जाएं तो इससे आपका जीवन बदल सकता हैं साथ ही जीवन में आ रहे सारे कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे पांच उपाय।
इस बार शिव योग में आएगी महाशिवरात्रि
इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार विशेष योग (Mahashivratri Vishesh Yog) में आएगी। शुक्रवार का दिन, ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दिन शिव योग, श्रावण नक्षत्र (Mahashivratri Shravan Nakshatra 2024) रहेगा। साथ ही सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे। ये सभी योग शिवरात्रि को खास बनाएंगे।
इस साल 2024 की महाशिवरात्रि 8 मार्च को आने वाली है। क्या आपने इसे लेकर तैयारी कर ली है। यदि नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कुछ खास उपाय। जिन्हें यदि पूरी श्रद्धा भाव और भक्ति के साथ करते हैं तो आप भोले नाथ को प्रसन्न कर सकते हैं। ऐसे उपाय शायद ही आपको किसी ने बताएं हों। तो चलिए आज पंडित सनत कुमार खम्परिया से जानते हैं क्या हैं वे खास उपाय।
पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार भोलेनाथ पंचमुखी (Panchmukhi Bholenath) हैं। उनके अनुसार यहां पंचमुखी शिव के अभिषेक का उपाय बताए जा रहे हैं।
शिवजी के पांच मुखों के लिए, पांच अलग-अलग उपाय – ( Mahashivratri 2024 Upay)
1. शिवजी के पहले मुख का उपाए
चंदन चढ़ाने से शिवलोक पहुंच जाते हैं।
2. शिवजी के दूसरे मुख का उपाए
चावल चढ़ाने से पाप-ताप हरण होते हैं।
3. शिवजी के तीसरे मुख का उपाए –
विल्व पत्र चढ़ाने से मनचाहा वर मिलता है
4. शिवजी के चौथे मुख का उपाए –
गाल बजाने से शिव प्रसन्न होते हैं।
5. शिवजी के पंचम मुख का उपाए –
हरी कहने से प्रभु निहाल कर देते हैं।
किस परेशानी के लिए क्या उपाय करना चाहिए ( Mahashivratri 2024)
1 मानसिक शांति के लिए (Mansik Shanti ke Upay)
यदि आप काफी दिनों से मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो जल में कुशा डालकर अभिषेक करने से मानसिक शांति मिलती है।
2 लक्ष्मी प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के उपाय (Maa Laxmi ke Upay)
अगर आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो महाशिवरात्रि के दिन गन्ने के रस से भगवान भोले नाथ का अभिषेक करें। इससे आपको श्री यानी लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।
3 पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए महाशिवरात्रि के उपाय (Santan or Putra Prapti ke Upay)
अगर आप नि:संतान हैं या पुत्र रत्न की प्राप्ति चाहते हैं तो इसके लिए महाशिवरात्रि के दिन
दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। ऐसी मान्यता है कि ये उपाय करने से व्यक्ति को पुत्र रत्न व धन की प्राप्ति होती है।
4 ज्वर प्रकोप से शांति के लिए महाशिवरात्रि के उपाय (Jwar Prakop Shanti ke Upay)
यदि आप ज्वर से पीड़ित हैं तो महाशिवरात्रि के दिन जल की धारा से भगवान का अभिषेक करें। इससे ज्वर प्रकोप शांत होता है।
5 कार्य में सफलता के लिए महाशिवरात्रि के उपाय (Karya Safalta Prapti ke Upay)
घी की धारा से कार्यों में सफलता, वंश वृद्धि, दुग्ध धारा में शकर मिलाकर करने से बुद्धि तेज होती है। इसी तरह सरसों के तेल से शत्रुओं का नाश, सर्व दुख विलीन होते हैं। मधु से रुकि हुई लक्ष्मी वापस आ जाती हैं। गंगाजल से मुक्ति प्राप्ति होती है।
6 इस दिन से होगी शिव नवरात्र की शुरूआत (Shiv Navratri 2024)
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 29 फरवरी से शिव नवरात्र की शुरूआत हो जाएगी। फल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर यानी 29 फरवरी से इसकी शुरूआत हो जाएगी। आपको बता दें इस दौरान भगवान महाकाल दूल्हा बनेंगे। इसके बाद पूरे नौ दिन तक संध्या आरती में भगवान का प्रतिदिन एक नए रूप में श्रृंगार किया जाएगा।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।