/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-326-1.jpg)
मुंबई। Amravati Road Accident महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जाने क्या है पूरा हादसा
उन्होंने बताया कि हादसा राज्य की राजधानी मुंबई से करीब 650 किलोमीटर दूर अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर-अंजनगांव रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। अधिकारी ने बताया कि हताहतों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे एक पारिवारिक समारोह से दरियापुर लौट रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।’’ घायलों को दरियापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें