/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/CG-Jagadalpur-News.webp)
CG Jagdalpur News
CG Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ जगदलपुर में एक अजीबोगरीब बीमारी फैली हुई है। इस बीमारी के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है। डॉक्टर भी इस बीमारी के बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं है। हालत यह है कि दरभा के कोएनार में अज्ञात बीमारी के कारण पिछले 11 दिनों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि पिछले दो दिन में ही तीन ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं।
गांव में लगा हेल्थ चेकअप कैंप
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1837010502595027429
दरभा के कोएनार (CG Jagdalpur News) में पिछले दो दिनों में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं 11 दिन में तीन ग्रामीण अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में चेकअप किया जा रहा है। गांव में जो लोग बीमार है, उनका प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा रहा है। जहां उनका उपचार जारी है।
डॉक्टर भी नहीं पकड़ पा रहे बीमारी
बता दें कि नक्सल प्रभावित दरभा के कोएनार गांव में ऐसी अजीव बीमारी (CG Jagdalpur News) फैली है, जिसके बारे में डॉक्टरों को ही नहीं मालूम है। डॉक्टर ही इस बीमारी के बारे में समझ नहीं पा रहे हैं तो कैसे इलाज संभव है। ऐसे में अब ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीण इस अंजान बीमारी से डरे हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Bandh: कवर्धा हत्याकांड को लेकर कल छत्तीसगढ़ बंद, रणनीति बनाने कांग्रेस की बैठक आज
अस्पताल में चल रहा 15 लोगों का इलाज
अंजान बीमारी से ग्रसित होने के बाद गांव (CG Jagdalpur News) में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हेल्थ विभाग ने 15 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंजान बीमारी से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं पीएचई विभाग भी गांव में पानी की जांच कर रहा है। इस महामारी को लेकर गांव में डर फैलता जा रहा है। इस मामले में बस्तर कलेक्टर ने कहा कि कोएनार में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। गांव में महामारी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।
ये खबर भी पढ़ें: क्या कोलकाता की दुर्गा पूजा पर पड़ेगा असर: सेक्स वर्कर्स नहीं देंगी दुर्गा प्रतिमा के लिए मिट्टी, जानें क्या है वजह
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें