/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Raipur-Railway-Station-Accident-1.webp)
हाइलाइट्स
रेलवे स्टेशन की लिफ्ट हुई खराब
मासूम समेत पांच यात्रीगण फंसे
लिफ्ट का गेट तोड़कर निकाला
Raipur Railway Station Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। यहां के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी लिफ्ट अचानक से खराब हो गई। इस लिफ्ट में पांच लोग फंस गए। इससे स्टेशन पर चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना रेलवे स्टेशन प्रबंधन को दी गई। इसके बाद लिफ्ट का गेट तोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रायपुर: रेलवे स्टेशन के परिसर पर टला बड़ा हादसा, स्टेशन में लगी लिफ्ट में फंसे रेल यात्री#ChhattisgarhNews#chhattisgarh#CGNews#raipur#railway#railwaystationpic.twitter.com/PoeZNhPYy2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 6, 2024
जानकारी मिली है कि प्लेटफार्म नंबर 1 पर लिफ्ट में लोग फंसे हुए थे। मासूम सहित पांच यात्रियों को लिफ्ट में घबराहट होने लगी थी। जिन्हें दूसरे प्लेटफार्म आने वाले यात्रियों ने देखा। इसके बाद प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई।
काफी मशक्कत के बाद टूटा गेट
लिफ्ट में लोगों के फंसे होने की सूचना स्टेशन अधीक्षक के पास पहुंची। जहां से स्टेशन प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाई। साथ ही यात्रियों को लिफ्ट से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान टीम ने लिफ्ट का गेट तोड़कर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया।
सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Raipur-Railway-Station-Accident-1-1-859x540.webp)
स्टेशन में बड़ा हादसा टल गया। ऐसे में स्टेशन पर यात्रियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में रेलवे अधिकारियों ने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही लिफ्ट की नियमित जांच और रखरखाव को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Dhamtari News: घर के बाहर हाथ धुलने गए बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ; दो दिन बाद मिले अवशेष, इस तरह हुई पहचान
फिलहाल लिफ्ट की गई बंद
लिफ्ट के खराब होने की घटना के बाद लिफ्ट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त उपाय कर रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। साथ ही आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें