Advertisment

पुडुचेरी मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल किए गए

पुडुचेरी मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल किए गए

author-image
Bansal News
पुडुचेरी मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल किए गए

पुडुचेरी, पुडुचेरी में रविवार को राजग मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल किए गए। मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी के शपथ ग्रहण करने के करीब दो महीने बाद नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है।

Advertisment

उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राजनिवास में पांचों मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले मंत्रियों में ए. नमशिवायम, के. लक्ष्मीनारायणन, सी. डीज्याकुमार, चंद्रिका प्रियंगा और ए के साई जे सरवन कुमार शामिल हैं। सभी ने ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रंगास्वामी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। लक्ष्मीनारायणन, डीज्याकुमार और प्रियंगा एआईएनआरसी के नेता हैं, जबकि नमशिवायम और श्रवण कुमार भाजपा नेता हैं। केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार भगवा पार्टी मंत्रिमंडल में शामिल हुई है। एआईएनआरसी विधायक चंद्रिका प्रियंगा के मंत्री बनने के बाद पुडुचेरी में चार दशक में पहली बार कोई महिला मंत्री बनी है।

Bansal News Puducherry Puducherry Cabinet Puducherry Hindi News Puducherry News Puducherry Political News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें