नारायणपुर। Narayanpur Farmer Suicide Case: छत्तीसगढ़ में किसान की आत्महत्या को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि किसान कर्ज से परेशान था, इसलिए उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। इस मामले में कांग्रेस ने 5 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है।
कांग्रेस की यह जांच समिति आत्महत्या करने वाले किसान के गांव का दौरा करेगी। जहां वे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से बात कर पूरी घटना के बारे में जानकारी जुटाएंगे। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दी जाएगी।
जांच समिति में ये दिग्गज शामिल
पार्टी ने विधायक लखेश्वर बघेल को जांच समिति का संयोजक बनाए। इसके साथ समिति में पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम कुमार नेताम, पूर्व विधायक चंदन कश्यप और जिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनु नेताम शामिल है।
संबंधित खबर- CG News: कर्ज वसूली का नोटिस मिलने के बाद किसान ने की खुदकुशी, कुछ दिन बाद होनी थी बेटे की शादी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सवाल उठाए
कांग्रेस ने कर्जमाफी को लेकर भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लाया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किसान की आत्महत्या को लेकर सवाल उठाए।
इधर, कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद किसान वादाखिलाफी कर रही है। बीजेपी ने चुनाव के समय 2 लाख तक कर्जमाफी की बात कही थी। लेकिन अब वे अपने वादे से मुकर गए।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया पलटवार
कर्जमाफी को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने यह बात भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के पहले कही थी। घोषणापत्र सामने आ गया और जनता ने भाजपा की घोषणाओं पर भरोसा जताया है। छत्तीसगढ़ में बीते पांच सालों में किसानों की समृद्धि को लेकर खूब दावे होते रहे। जिसकी हकीगत अग समाने आ रही है।
नारायणपुर के कुकड़ाझोर में एक किसान ने कर्ज वसूली का नोटिस मिलने से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक किसान हीरू बढाई के पास 9 एकड़ जमीन है, जिसमें महज 75 बोरी धान की पैदावार हुई। इस वजह से परेशान होकर उसने कीटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें:
CG News: बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 21 IED किए बरामद