नोएडा। ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना का शिकार हुई मारुति ईकोवैन में सवार तीन अन्य यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना में घायल तीन नाबालिग
घटना में घायल तीनों नाबालिग हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घटना रबूपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर रात करीब एक बजे हुई। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ ईकोवैन में आठ लोग सवार थे जो झारखंड के निवासी थे और अपने राज्य लौट रहे थे।’’
पांच यात्रियों की गई जान
उन्होंने बताया कि जब उनकी कार यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर दूर रबूपुरा थाना क्षेत्र में पहुंची, उसी समय उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई जबकि घायल तीन लोगों का निजी अस्पताल में उपचार हो रहा है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईकोवैन में झारखंड के पलामू जिला निवासी उपेंद्र बैठा (38) और उनका बेटा सूरज (16), उनके भाई विजेंद्र बैठा (36) और विजेंद्र की पत्नी कांति देवी (30), बेटी कुमारी ज्योति (12), बेटा आर्यन (10) और आयुष (आठ) तथा सुरेश बैठा (45) सवार थे। अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।
yamuna expressway accident, road accident, accident on yamuna expressway, noida police,Uttar Pradesh news
ये भी पढे़ं:
MP Election 2023: भोपाल में आज से भरे जाएंगे नामांकन, जारी हो सकती है बीजेपी की अगली लिस्ट
Weather Update Today: इन 3 राज्यों में बारिश की आसार, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Hottest Chilli Peppers: दुनिया की 5 सबसे तीखी मिर्च, देंखे तस्वीरें
Korean Girl Beauty: क्या आप भी चाहती है कोरियन गर्ल जैसी खूबसूरती, अपना लीजिए ये खास तरीके