Gas Leak In Kutch Factory: गुजरात के कच्छ जिले में स्थित कांडला के एग्रो प्लांट में जहरीली गैस से प्रभावित होकर पांच कर्मचारियों की मौत हो गई। इनमें ग्वालियर चंबल अंचल के तीन युवक भी शामिल थे। मध्य प्रदेश सरकार के ओएसडी महेशचंद्र चौधरी की निगरानी में तीनों के शव उनके गृहनगर भिंड, दतिया और शिवपुरी भेज दिए गए हैं।
गुजरात में फैक्ट्री हादसे में भिंड और दतिया के युवकों की मौत
भिंड के आलमपुर निवासी अमजद खान समेत कई युवक गुजरात की एक फैक्ट्री में काम करते थे। एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अमजद सहित कई कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब कर्मचारी केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे। अमजद का परिवार इस हादसे से गहरे दुख में है। उनकी शादी तीन साल पहले हुई थी और एक महीने पहले ही बेटी हुई है। अमजद का छोटा भाई शरीफ खान भी गुजरात में नौकरी करता है। परिवार के लिए यह एक बड़ा सदमा है।
गुजरात फैक्ट्री हादसे में मध्य प्रदेश के तीन युवकों की मौत
दतिया जिले के भांडेर तहसील के गांव मुरिया सलेतरा के सिद्धार्थ तिवारी भी इस हादसे में शहीद हुए। वह फैक्ट्री में पांच साल से काम कर रहे थे। सिद्धार्थ तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े और अविवाहित थे। इसके अलावा, शिवपुरी जिले के गांव गंगौरा निवासी अशीष गुप्ता भी इस हादसे में मारे गए। अशीष कच्छ में सात साल से काम कर रहे थे। भिंड के आलमपुर निवासी अमजद खान भी इस हादसे में शहीद हुए थे। अमजद की शादी तीन साल पहले हुई थी और एक महीने पहले ही बेटी हुई थी।
सीवर चैंबर फटने से हुआ हादसा
बैजाताल के पास बोट क्लब में एक बड़ा हादसा हुआ। सीवर चैंबर ओवरफ्लो होने के कारण बदबूदार गंदा पानी बैजाताल में भरने लगा। बोट क्लब प्रभारी वीरेंद्र शाक्य ने पीएचई को सूचना दी, जिसके बाद कर्मचारियों ने सफाई शुरू की। लेकिन थोड़ी सफाई के बाद काम रोकने के दौरान ही सीवर चैंबर तेज धमाके के साथ फट गया और गंदे पानी का बहाव तेज हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से बोटिंग को आनन-फानन में बंद कर दिया गया। जलविहार परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट है, जो पानी को फिल्टर करके बैजाताल में डालता है। इस प्लांट में जयविलास पैलेस और आसपास की कालोनियों का सीवरयुक्त पानी आता है। यहां सीवर चैंबर बने हुए हैं ताकि पानी को साफ किया जा सके।