Advertisment

Delhi Monkeypox: डराने लगा वायरस का खतरनाक कहर, मिले 5 नए मामले

अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Delhi Monkeypox: डराने लगा वायरस का खतरनाक कहर, मिले 5 नए मामले

नयी दिल्ली। Delhi Monkeypox अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

Advertisment

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मंकीपॉक्स के सभी संदिग्ध मामलों को उनकी गंभीरता के अनुसार अधिसूचित करने और जिला निगरानी इकाइयों के समन्वय से उन्हें पृथकवास और प्रबंधन के लिए नामित अस्पतालों में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।

वक्तव्य के मुताबिक, दिल्ली सरकार 'लगातार बदलती हुई स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।' सरकार ने लोगों से कहा है कि घबराने की कोई ररकजरुरत नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, मंकीपॉक्स एक वायरल पशुजन्य बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती है। इसके लक्षण चेचक के समान होते हैं

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें