/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/वायरस-का-1.jpg)
नयी दिल्ली। Delhi Monkeypox अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है। राज्य सरकार ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मंकीपॉक्स के सभी संदिग्ध मामलों को उनकी गंभीरता के अनुसार अधिसूचित करने और जिला निगरानी इकाइयों के समन्वय से उन्हें पृथकवास और प्रबंधन के लिए नामित अस्पतालों में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।
वक्तव्य के मुताबिक, दिल्ली सरकार 'लगातार बदलती हुई स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।' सरकार ने लोगों से कहा है कि घबराने की कोई ररकजरुरत नहीं है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, मंकीपॉक्स एक वायरल पशुजन्य बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती है। इसके लक्षण चेचक के समान होते हैं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें