Advertisment

विराट का बर्थडे: फिटनेस किंग कोहली को बचपन में सिल्वर सूट पहनाकर शादी में ले जाते थे घर वाले, आज 36वां जन्मदिन मना रहे

Happy Birthday Virat Kohli: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली आज (5 नवंबर) अपना 36वां जन्मदिन (Happy Birthday Virat Kohli) मना रहे हैं।

author-image
Ujjwal Rai
virat kohli

virat kohli

Happy Birthday Virat Kohli: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली आज (5 नवंबर) अपना 36वां जन्मदिन (Happy Birthday Virat Kohli) मना रहे हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसमें विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फिर से ट्रोल किया जाने लगा।

Advertisment

भले ही विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) के ट्रोलर्स बहुत हैं, लेकिन, उनके चाहने वालों की संख्या उससे भी ज्यादा है। दिग्गज क्रिकेटर विराट को लोग बहुत प्यार करते हैं। उनके जन्मदिन के खास मौके पर उनका जुड़े एक किस्से के बारे में जानते हैं।

virat kohli

विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) सिर्फ क्रिकेट की वजह से ही नहीं बल्कि, अपनी फिटनेस, ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि करोड़ों लोगों की प्रेरणा रहने वाले विराट को बचपन में उनके पेरेंट्स सिल्वर सूट पहना कर शादी में ले जाया करते थे। इस बारे में खुद विराट ने कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा शो में बताया था।

24 साल बाद टीम इंडिया का घर में सूपड़ा साफ: एजाज पटेल के आगे सब हुए ढेर, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

Advertisment

सिल्वर सूट पहना कर शादी में ले जाते थे घर वाले

virat kohli

दरअसल, कपिल के शो में विराट (Happy Birthday Virat Kohli), गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने जब उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि- आप न क्रिकेट, बल्कि फैशन के मामले में कई बड़े एक्टर्स पर भारी हैं।

इसके जवाब में विराट (Happy Birthday Virat Kohli) मुस्कुराते हुए कहते हैं- ये सब बदलाव कुछ ही वक्त पहले आया है। वरना बचपन में तो बहुत बुरा हाल था। उन्होंने हंसते हुए कहा था- 'मेरे घर वाले मुझे 'सिल्वर कलर का सूट पहना कर शादियों में ले जाया करते थे। मैं सबसे छोटा था, तो कोई मेरे साथ डांस नहीं करता था तो मैं अकेले ही दूसरों के नौकरों वगैरा के साथ नाचा करता था।'

विराट (Happy Birthday Virat Kohli) के इस किस्से को सुन वहां बैठा एक भी शख्स अपनी हंसी नहीं रोक पाया। इस दौरान विराट ने कई रोमांचक किस्से सुनाए थे।

Advertisment

लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं

virat kohli

फील्ड पर विराट (Happy Birthday Virat Kohli) का अक्सर गुस्से वाला साइड देखने को मिलता है, लेकिन, वे रियल पर्सनल लाइफ में काफी फनी हैं। सोशल मीडिया पर विराट की कई वीडियोज वायरल होती रहती हैं।

दुनियाभर में उनका रोमांटिक अंदाज भी फेमस है। विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक आइडल कपल माने जाते हैं। विराट अक्सर फील्ड पर अनुष्का से बात करते नजर आते हैं।

विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की शादी परियों की कहानी से कम नहीं है। दोनों ने 11 दिसंबर 2017 में इटली में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई थी।

Advertisment

ऐड शूट के दौरान हुई मुलाकात

virat kohli

चर्चित और पंसदीदा कपल विराट कोहली (Happy Birthday Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की पहली मुलाकात बहुत दिलचस्प थी। यह दोनों साल 2013 में एक ऐड शूट के दौरान मिले थे। एक इंटरव्यू में विराट ने बताया था कि वे पहली मुलाकात में काफी नर्वस थे। ऐसे में उन्होंने अपनी घबराहट को खत्म करने के लिए एक जोक मारा था। दरअसल, एड शूट के दौरान अनुष्का विराट से लंबी लग रही थीं तो क्रिकेटर ने कह दिया था, "आपको नहीं लगता की आपने बहुत ऊंची हील्स पहनी हैं।

virat kohli

ये सुनकर अनुष्का शर्मा को गुस्सा आ गया था और उन्होंने कहा था, एक्सक्यूज मी। हालांकि, इसके बाद दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी और आज दोनों दो बच्चों के माता-पिता हैं।

ये भी पढ़ें...हार के बाद एक्शन में बीसीसीआई: न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप, अब मुश्किल में रोहित-विराट, अश्विन और जडेजा!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें