Advertisment

Pankh Marathon 2024: फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन का 20 पुशअप्स का चैलेंज, LIC रीजनल मैनेजर ने 29 लगा दिए

Pankh Marathon 2024: फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन का 20 पुशअप्स का चैलेंज, LIC रीजनल मैनेजर धर्मपाल ने 29 लगा दिए।

author-image
Preetam Manjhi
Pankh Marathon 2024: फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन का 20 पुशअप्स का चैलेंज, LIC रीजनल मैनेजर ने 29 लगा दिए

   हाइलाइट्स

  • भोपाल में ‘पंख एमपी मैराथन’ का आयोजन।
  • देश-विदेश के करीब 10 हजार प्रतिभागियों ने लिया भाग।
  • बंसल न्यूज की पंख मैराथन को LIC ने किया स्पॉन्सर।
Advertisment

Pankh Marathon 2024: राजधानी भोपाल में सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी रेस ‘पंख एमपी मैराथन’ में लोगों का उत्साह सड़कों पर देखने को मिला। इस मैराथन में फिटनेस आइकन और मॉडल मिलिंद सोमन के साथ देश-विदेश के करीब 10 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया।

फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन ने सेल्फी लेने के लिये अनोखा चैलेंज रखा। मिलिंद के साथ जिसने भी सेल्फी ली उसे 20 पुशअप्स करने पड़े। LIC के रीजनल मैनेजर धर्मपाल ने जब मिलिंद सोमन के साथ सेल्फी ली तो मिलिंद ने उन्हें 20 पुशअप्स करने का चैलेंज दिया।

एलआईसी के रीजनल मैनेजर धर्मपाल ने इस चैलेंज को पूरा करते हुए 20 की जगह 29 पुशअप्स लगाए। सोमन ने धर्मपाल की फिटनेस की सराहना की। इस दौरान LIC के रीजनल मैनेजर सुमित कुमार दासगुप्ता भी मौजूद थे।

Advertisment

पंख मैराथन 2024 के आयोजन में एलआईसी की टीम ने उत्साह के साथ भाग लिया। बंसल न्यूज की पंख मैराथन को LIC ने स्पॉन्सर किया।

   2023 से शुरु हुई पंख मैराथन

पंख मैराथन की शुरुआत 2023 में की गई थी और इस मैराथन का ये लगातार दूसरा साल था। पंख मैराथन का उद्देश्य देश-प्रदेश के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करना है।

संबंधित खबर:Pankh Marathon 2024: भोपाल में पंख एमपी मैराथन 11 फरवरी को, फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन के साथ दौड़ेंगे 10 हजार रनर

Advertisment

   मिलिंद बोले- मैं अगले साल भी दौड़ने आऊंगा

मिलिंद सोमन ने कहा कि भोपाल का मौसम बहुत अच्छा है, काश ऐसा मौसम मुंबई में भी होता। मैं अगले साल भी दौड़ने आऊंगा। उन्होंने रनर से अपील की है कि नेक्स्ट टाइम सभी अपने परिवार के साथ मैराथन में हिस्सा लें।

मिलिंद खुद पंख मैराथन में पत्नि के साथ 21 किमी तक दौड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगले साल मैराथन में वे 42 किमी दौड़ेंगे। इसी तरह जो इस बार 6 किमी दौड़े हैं वे अगले साल वे 10 किमी दौड़ें। जो रनर 10 दौड़े वे 21 किमी दौड़ें।

   यह रखे गए प्राइज

फुल मैराथन में फर्स्ट प्राइज- 25 हजार रुपए, सेकंड प्राइज- 20 हजार और थर्ड प्राइज- 15 हजार रुपए का दिया गया.

Advertisment

हॉफ मैराथन के पहले तीन विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 20 हजार, सेकंड प्राइज- 15 हजार और थर्ड प्राइज- 10 हजार रुपए दिये गए।

ओपन मैराथन केटेगरी के विजेताओं में पहले तीन विजेताओं के लिए फर्स्ट प्राइज- 15 हजार, सेकंड प्राइज-10 हजार और थर्ड प्राइज-5 हजार रुपए दिये गए।

रन फॉर फन केटेगरी में दौड़ने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया गया।

hindi news Bansal News bhopal news MP news Pankh Marathon pankh mp marathon Pankh Marathon 2024 fitness icon milind soman's challenge lic regional manager
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें